Home » उत्तर प्रदेश » Elvish Yadav : पिटाई मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को भेजा नोटिस

Elvish Yadav : पिटाई मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को भेजा नोटिस

👤 Veer Arjun | Updated on:10 March 2024 6:59 AM GMT
Share Post

नई दिल्‍ली। बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अब एक नई मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को मारपीट मामले में शनिवार को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। इस बीच, एल्विश ने भी सोशल मीडिया पर एक स्पष्टीकरण वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पूरी घटना सागर द्वारा प्री-प्लान थी।

वीडियो पोस्ट कर सफाई दी : एल्विश ने 'एक्स' पर 13 मिनट 49 सेकेंड लाइव वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने मारपीट के बाद अपनी सफाई दी। वीडियो में विवाद के बारे में बात की और कहा कि कहानी का दूसरा पक्ष जानना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब से मैं बिग बॉस में गया, आप 'एक्स' पर मेरे खिलाफ उनके पोस्ट देखेंगे। 8 महीने से वह मुझे परेशान कर रहा है।

एल्विश का आरोप है कि जब वह ठाकुर से मिलने गए तो उन्हें और उनके परिवार वालों को जिंदा जलाने की धमकी दी गई। इसे वह बर्दाश्त नहीं कर सके और इसलिए उन्होंने ठाकुर को कुछ अपमानजनक शब्द बोले। मामले में एल्विश और उसके साथियों के खिलाफ शुक्रवार को सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन में में एफआईआर दर्ज की गई थी। एल्विश पर ठाकुर को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

गुरुग्राम सेक्टर-53 थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि एल्विश को सीआरपीसी की धारा 41ए (पुलिस अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस) के तहत पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है।

मॉल में सागर को पीटा था

बता दें कि, एल्विश यादव और उनके साथियों ने शुक्रवार को यहां सेक्टर-53 इलाके में एक शॉपिंग मॉल में दिल्ली के कंटेंट क्रिएटर सागर ठाकुर को पीटा था। इसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। दिल्ली निवासी शिकायतकर्ता सागर ठाकुर ने पुलिस को बताया कि एल्विश यादव ने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की और उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

कृत्य के लिए माफी मांगी

एल्विश के मुताबिक, युवक ने उन्हें अपने दोस्त की दुकान पर मिलने के लिए बुलाया, जहां उसके पास कैमरे का पूरा सेटअप था। यह सब प्री-प्लान था। उन्हें राज्य के सीएम और गुरुग्राम पुलिस पर पूरा भरोसा है और वह जांच में हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए वीडियो खत्म किया।

Share it
Top