Home » छत्तीसगढ़ » मां शकम्भरी जयंती एवं मंडाई महोत्सव बड़ी धूम-धाम एवं शांतिपूर्व ढंग से मनाई गई

मां शकम्भरी जयंती एवं मंडाई महोत्सव बड़ी धूम-धाम एवं शांतिपूर्व ढंग से मनाई गई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 Jan 2018 2:30 PM GMT
Share Post

बेमेतरा, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम सोंढ़ में 11 जनवरी 2018 को माँ शकम्भरी जयंती एवं मंडाई महोत्सव बहुत ही धूम-धाम एवं शांतिपूर्व ढंग से मनाई गई। जो समस्त कोसरिया मरार (पटेल) समाज एवं समस्त ग्रामवासी सोंढ़ के द्वारा आयोजित की गई थी। कार्यत्रढम में मती कविता साहू अध्यक्ष, जिला पंचायत बेमेतरा, आशीष छाबड़ा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, नवाज मोहम्मद खान (मुंशी खान) सदस्य जनपद पंचायत बेरला, मती मोहर बाई चालीसा सरपंच ग्राम पंचायत सोंढ़, चंदकेश चालीसा, भरत धीवर सामाजिक कार्यकर्ता, खम्भन सिंह ध्रुव सामाजिक कार्यकर्ता, रामेश्वर देवांगन, पवीण शर्मा, भारत सिंह पटेल, सहदेव साहू, भावसिंह राज, भीखम साहू, मिलन चौहान, जितेन्द, अजय पाण्डे, कृष्णा साहू, धमेन्द सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, परमानंद साहू, यशवंत साहू, हरि वर्मा, कृपाराम पाटिल, मोहित पाटिल, पुनाराम, मन्नु पाटिल, अश्वनी साहू, फेरहाराम पाटिल, जगमोहन, देवकुमार, रामायण, संजय, पुन्नीलाल, राधेश्याम, भाजिक बंजारे, अजित पाटिल, रूपेन्द, भुनेश्वर सहित अतिथिगण एवं कोसरिया मरार (पटेल) समाज एवं समस्त ग्रामवासी सोंढ़ बड़ी संख्या में उपस्थित थें।

कार्यत्रढम में समस्त अतिथिगणों के द्वारा माँ शकम्भरी देवी माँ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ली। कार्यत्रढम के उद्बोधन में मती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा ने समस्त कोसरिया मरार (पटेल) समाज एवं ग्रामवासी सोंढ़ को बधाई देते हुए कहा कि इस पकार के कार्यत्रढम आपके द्वारा माँ शकम्भरी जयंती एवं मंडाई महोत्सव बहुत ही धूम-धाम से मनाई जो कि बहुत की पशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि आज मरार समाज हर क्षेत्र में विकास की ओर बड़ रही है। साथ ही समाज में एकता का होना बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने कहा कि चाहे वह कोई भी समाज हो हमें बेटियों को शिक्षा की ओर ध्यान देकर निरंतर आगे बढ़ाना के साथ-साथ सुरक्षा पर भी ध्यान देना बहुत ही जरूरी है।

Share it
Top