Home » छत्तीसगढ़ » मुख्यमंत्री रमन की अध्यक्षता में जशपुर-रायगढ़ जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न

मुख्यमंत्री रमन की अध्यक्षता में जशपुर-रायगढ़ जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:20 March 2018 5:38 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज शाम लोक सुराज अभियान तहत आज रात जिला मुख्यालय में जशपुरनगर में रायगढ़ और जशपुर जिलों की संयुक्प समीक्षा बैठक हुई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पधानमंत्री सहज बिजली-हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत दोनों जिलों के सभी अविद्युतीकृत घरों को बिजली का कनेक्शन देने के लिए युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जिन सड़कों की मरम्मत की जरूरत है, उनकी मरम्मत मानसून के पहले अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि असंगठित श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं के तहत सायकिल और सिलाई मशीन सहित अन्य सामग्री वितरण के लिए विशाल शिविर भी लगाए जाएं।मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बैठक में बताया कि सौभाग्य योजना के तहत जशपुर जिले के लगभग 60 हजार अविद्युतीकृत घरों में बिजली पहुंचाई जानी है। आगामी 6 माह में पतिमाह 10 हजार कनेक्शन देने के लक्ष्य के तहत इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा। इसी तरह रायगढ़ जिले में लगभग 21 हजार घरों को विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है। पधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रायगढ़ जिले में 172 किलोमीटर की 50 सड़कों और जशपुर जिले में 100 किलोमीटर की 8 सड़कों के मरम्मत की मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री ने जाति पमाण के लिए कैम्प लगाकर मात्रात्मक त्रुटि सुधार कर जाति पमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में रायगढ़ और जशपुर कलेक्टर द्वारा बताया गया कि लोक सुराज अभियान के तहत राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे हितग्राहियों को अपैल माह से राशन मिलने लगेगा। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य जशपुर जिले में शुरू कर दिया गया है। जशपुर और रायगढ़ जिले में आबादी पट्टे बनाने और वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। कौशल विकास योजना के तहत जशपुर और रायगढ़ दोनों जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी कलेक्टर के द्वारा दी गई। जशपुर कलेक्टर ने बताया कि पशिक्षण उपरांत 81 पतिशत युवाओं का प्लेसमेंट हुआ है।

वहीं रायगढ़ में 53 पतिशत युवाओं का प्लेसमेंट हुआ है।
मुख्यमंत्री ने लोक सुराज अभियान के तहत पाप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी ली। जशपुर जिले में लोक सुराज अभियान के तहत 83 हजार 136 आवेदन पाप्त हुए थे, जिनमें से अब तक 79 हजार 276 आवेदन निराकृत किए जा चुके हैं। इसी तरह रायगढ़ जिले में 1 लाख 52 हजार 499 आवेदन पाप्त हुए थे, जिनमें से अब 1 लाख 36 हजार 858 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने पधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), पेयजल, सौर सुजला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा आदि के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में संसदीय सचिव शिवशंकर साय पैंकरा, सरगुजा विकास पाधिकरण के उपाध्यक्ष राजशरण भगत, कुनकुरी विधायक रोहित साय, मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव मुकेश बंसल, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता, उर्जा विभाग के विशेष सचिव सिद्धार्थ कुमार पदरेशी, जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, सरगुजा कमिश्नर अविनाश चम्पावत, बिलासपुर कमिश्नर टी. सी. महावर, जशपुर कलेक्टर डॉ. पियंका शुक्ला, रायगढ़ कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top