Home » छत्तीसगढ़ » स्कूलों में पतियोगिता, रैली कर किया मतदान करने पेरित

स्कूलों में पतियोगिता, रैली कर किया मतदान करने पेरित

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:31 Aug 2018 1:54 PM GMT
Share Post

महासमुंद, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। स्वीप कार्यकम के अंतर्गत जिले के स्कूलों में पतियोगिताआंs का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शेर में पाचार्य श्रीमती एसबी लाल के मार्गदर्शन में विद्यालय के भविष्य के मतदाताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं एवं ग्रामीण मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग कर योग्य एवं सही उम्मीद्वार का चयन करने की जानकारी दी। संस्था के पाचार्य द्वारा विद्यार्थियों से अपील किया गया कि वे अपने अपने घरों के पात्र छुटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में अवश्य लिखवाये एवं अपने आसपास के छुटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में अवश्य लिखाएं एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में सभी मतदाता अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत चित्रकला पतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेडकास एवं स्काउट के छात्र सम्मिलित हुए चित्रकला में स्कूली बच्चों के द्वारा ईव्हीएम मशीन, मतदाता जागरूकता संबंधी नारे, चित्र के माध्यम से मतदान की पकिया, ई.भी.एम. मशीन में बदन दबाते हुए चित्रों के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु पेरित किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा में पाचार्य बीआर बंजारे के मार्गदर्शन में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें संस्था के 461 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़फुलझर की एनएसएस इकाई द्वारा पाचार्य बीएस सिदार के मार्गदर्शन में गुलाबी ग्राम नानक सागर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सिदार ने गुलाबी ग्राम में ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता के संबंध में बताया कि मतदान एक पवित्र कार्य है, हम सबको मतदान करना चाहिए, सिदार ने ग्रामीणों से वादा लिया कि वह शत-पतिशत मतदान करेंगे।

Share it
Top