Home » छत्तीसगढ़ » सांसद द्वारा अनुशंसित विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की राशि

सांसद द्वारा अनुशंसित विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की राशि

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:31 Aug 2018 1:55 PM GMT
Share Post

राजनांदगांव/कवर्धा , (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। सांसद अभिषेक सिंह ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के दोनों जिलों में क्षेत्रीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को पस्ताव भेजते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की मंजूरी का अनुरोध किया था, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सांसद अभिषेक सिंह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री घोषणा मद से 146 विकासकार्यों के लिए 7 करोड़ 62 लाख 18 हजार रुपए की मंजूरी पदान की है द्य इनमें जिम सामग्री, नाली निर्माण, पाथमिक शाला हेतु अतिरिक्प कक्ष, मैदान समतलीकरण, मिनी स्टेडियम, खाद्य गोदाम, सामुदायिक भवन, सोलर पम्प, पाईप लाईन विस्तार, सी.सी.रोड निर्माण, अहाता निर्माण, चबूतरा निर्माण, नहर में पाईप पुलिया निर्माण, शौचालय निर्माण, स्कूल भवन की मरम्मत, मंच निर्माण, डब्लू.बी.एम. सड़क, व्यवसायिक परिसर, तालाब सौंदर्यीकरण, निर्मला घाट जैसे कार्य शामिल हैं द्य सांसद श्री सिंह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री घोषणा मद से जिला राजनांदगांव में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ईरा खुटेरी सड़क किनारे नाली निर्माण हेतु 12 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ में 38 कार्यों के लिए 2 करोड़ 8 लाख 39 हजक्वार रुपए तथा विधानसभा मोहला मानपुर में 12 कार्यो के लिए 74 लाख 40 हजक्वार रुपए की स्वीकृति मिली है । इसी पकार जिला कबीरधाम के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 55 कार्यो के लिए 2 करोड़ 76 लाख 77 हजक्वार रूपये एवं विधानसभा क्षेत्र पंडरिया में 40 कार्यो के लिए 1 करोड़ 90 लाख 62 हजार रुपए की राशि मंजूर की गयी है।

इन स्वीकृत कार्यों में आदिवासी आंचल के विधानसभा क्षेत्र मोहला मानपुर के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में कंवर समाज भवन में पाईप लाइन विस्तार हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कहडबरी में व्यवसायिक परिसर निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, नगर पंचायत मानपुर में जिम सामग्री हेतु 1 लाख रूपये, ग्राम पंचायत जोबटोला के पदगोंदी पारा में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भालापुर में खाद्य गोदाम निर्माण हेतु 7 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सोमाटोला में खाद गोदाम हेतु 7 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मरारटोला में सी.सी. रोड़ सह नाली निर्माण हेतु 14 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मिंचगाँव में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मुरेठीटोला के वार्ड त्रढमांक 01 एवं 02 में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, नगर पंचायत मोहला में पेंशनर एसोशियेशन हेतु, ग्राम पंचायत खरदी में गंधर्व समाज हेतु एवं ग्राम पंचायत चिल्हाटी में गोड़ समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण पत्येक कार्य के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति उल्लेखनीय है।

Share it
Top