Home » छत्तीसगढ़ » जगुआर लैंड रोवर ने स्लोवाकिया में उत्पादन संयंत्र खोला

जगुआर लैंड रोवर ने स्लोवाकिया में उत्पादन संयंत्र खोला

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:26 Dec 2018 3:39 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। जगुआर लैंड रोवर ने आज स्लोवाकिया के नित्रा में 1.4 बिलियन यूरो (एक अरब पाउंड) का अत्याधुनिक उत्पादन संयंत्र खोला है. इस संयंत्र के उद्घाटन के साथ ही यूके की किसी ऑटोमोटिव कंपनी ने पहली बार स्लोवाकिया में कोई उत्पादन केन्द खोला है। जगुआर लैंड रोवर का व्यवसाय केन्द यूके है, लेकिन नित्रा में नया कारखाना कंपनी की वैश्विक विस्तार रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वर्ष 2014 में चीन में एक संयुक्प उपत्रढम और वर्ष 2016 में ब्राजील में एक संयंत्र की स्थापना की गई थी, साथ ही वर्ष 2011 में भारत और वर्ष 2017 में ऑस्ट्रिया से ठेके पर उत्पादन शुरू किया गया था।

इस नये अंतर्राष्ट्रीय कारखानों के निर्माण से जगुआर लैंड रोवर अपने ग्राहकों के लिये अधिक रोमांचक नये मॉडल्स की पेशकश कर सकेगा, मुदा के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा करेगा और वैश्विक रूप से पतिस्पर्द्धी व्यवसाय को सहयोग देगा। आज के समारोह में पोफेसर डॉ. राल्प स्पेथ ने कहा, ``वैश्विक व्यवसाय के लिये वैश्विक परिचालन उपस्थिति होना जरूरी है. जगुआर लैंड रोवर का दिल और आत्मा पूरी तरह से यूके में है पर अंतर्राष्ट्रीय विस्तार से सिर्प हमारा यूके का व्यवसाय और समृद्ध एवं मजबूत होगा. स्लोवाकिया के नित्रा में आज हमारे अगली पीढ़ी के उत्पादन संयंत्र का खुलना जगुआर लैंड रोवर के उत्पादन में नये युग की शुरूआत है।

यह हमारे दीर्घ-कालिक वैश्विकरण कार्यत्रढम में नया मील का पत्थर है और हमारी चार वर्षीय योजना का समापन है. हमारी उत्पादन सुविधाएं यूके, चीन, ब्राजील, भारत और ऑस्ट्रिया में मौजूद हैं और स्लोवाकिया का यह उच्च-स्तरीय संयंत्र हमारे यूके स्थित मुख्यालय के कॉर्पोरेट, शोध एवं विकास और इंजिनियरिंग कार्यों का पूरक होगा और उन्हें सहयोग पदान करेगा।

वर्तमान में जगुआर लैंड रोवर ने नित्रा में लगभग 1500 लोगों को रोजगार दिया है, जिनमें 98 पतिशत स्लोवाक नागरिक हैं और इनमें 30 पतिशत महिलाएं हैं. कर्मचारी भर्ती का दूसरा चरण नवंबर में शुरू होगा और 850 लोग नित्रा की विश्व-स्तरीय टीम में शामिल किये जाएंगे। सभी उत्पादन कर्मचारियों ने कंपनी की पहली विदेशी ट्रेनिंग अकादमी में 12 सप्ताह के पूर्व-निर्धारित पशिक्षण कार्यत्रढम में भाग लिया है, जिसमें 7.5 मिलियन यूरो का निवेश हुआ है।.

Share it
Top