Home » छत्तीसगढ़ » अवैध शराब मामले में सांसद पुत्र को पुलिस ने बनाया सह आरोपी

अवैध शराब मामले में सांसद पुत्र को पुलिस ने बनाया सह आरोपी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:13 April 2019 3:30 PM GMT
Share Post

कोरबा (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। उरगा थाना अंतर्गत कुरूडीह गांव में 7 मार्च को पुलिस ने एक प ार्म हाऊस में छापा मारकर 65 पेटी देशी शराब पकड़ी थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके प ार्म हाऊस के चौकीदार बंता सिंह, सुधाकर प्रजापति, रघुनंदन पटवा व इंद्रपाल सिंह कंवर को आरोपी बनाया था। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने विधानसभा चुनाव के दौरान प ार्म हाऊस में शराब भंडारण करने की जानकारी दी। उरगा टीआई हरीशचंद्र खांडेकर के मुताबिक मामले में कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रहे विकास महतो का नाम सामने आया था। प्रकरण में उनका नाम सह आरोपी के रूप में शामिल किया गया। जिसपर विवेचना चल रही है। विवेचना पूरी होने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। आबकारी एक्ट के मामले में सह आरोपी बनाए गए विकास महतो इस विधानसभा चुनाव में कोरबा सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे। वे कोरबा लोकसभा के सांसद बंशीलाल महतो के बेटे हैं। कुरुडीह में जिस प ार्म हाऊस से शराब बरामद हुई थी वहां से पकड़े गए कर्मचारियों ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं तक शराब पहुंचाने के लिए उसे रखना और बाद में कडाई होने पर नहीं खपने के कारण पड़ा रहना बताया था। जिसे बाद में कर्मचारी औने-पौने दाम में करूडीह-भैसमा समेत आसपास गांव में शराब कोचियों को बेच रहे थे।

दूसरी ओर शुत्रढवार को सोशल मीडिया में विकास महतो के सह आरोपी बनने की खबर वायरल होने के बाद जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक चावलानी ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट करके उरगा क्षेत्र में बरामद शराब के संबंध में पुलिस ने कोरबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विकास महतो को सह आरोपी बनाने को कांग्रेस सरकार की बदलापुर की कार्रवाई और दुर्भावना से किया जाना बताया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर बदले की कार्रवाई की जा रही है।

Share it
Top