Home » छत्तीसगढ़ » आखिर सीबीआई जांच से डर क्यूं रहे बघेल धरमलाल कौशिक

आखिर सीबीआई जांच से डर क्यूं रहे बघेल धरमलाल कौशिक

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 April 2019 3:39 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दंतेवाड़ा जिले के नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की शहादत के मामले में सीबीआई जांच की पुरजोर मांग पिर से दुहरायी है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि भीमा मंडावी की शहादत पर कांग्रेस जिस तरह का आचरण कर रही है, उससे हमारी इस बात को बल मिला है कि भीमा मंडावी के कापिले पर हुआ हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी मामले की सीबीआई जांच की घोषणा करने में सरकार जिस तरह का हील-हवाला कर रही है, इस आशंका को भी बल मिल रहा है कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार मामले से जुड़े अहम सुराग व साक्ष्यों के साथ छोड़छाड़ करके इस साजिशाना हमले को कमजोर करने की पिराक में है। इस संवेदनशील मामले में प्रदेश सरकार चाहती तो तत्काल पहल करके सीबीआई जांच की घोषणा करने का साहस दिखाती। जाहिर है, यह मामला एक षड्यंत्र है और इसलिए प्रदेश सरकार डरकर इसकी सीबीआई जांच से बचने की शर्मनाक कोशिश कर रही है। आखिर मुख्यमंत्री बघेल सीबीआई जांच से डर क्यों रहे हैं?

भाजपा पर नक्सलवाद को लेकर किए जा रहे कांग्रेसी हमलों के जवाब में कौशिक ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने प्रदेश में जिस नक्सली दहशत को काबू में रखा था, आज वही नक्सली दहशतगर्द बस्तर में लगातार खूनी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं।

उन्होंने सवाल किया कि क्या नक्सलियों के साथ अपने छिपे रिश्तों के जगजाहिर हो जाने का डर मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेताओं को सता रहा है? आखिर कांग्रेस की सरकार आने के बाद ही नक्सली वारदातों में इजापा क्यों हो गया? क्यों नक्सलियों को ऐसा लगने लगा है कि अब छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आ गई है? उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भीमा मंडावी पर नक्सली हमले की सीबीआई जांच कराए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

Share it
Top