Home » छत्तीसगढ़ » चित्रकोट की जलधारा हुई पतली, बेआकर्षण हुआ जलप्रपात

चित्रकोट की जलधारा हुई पतली, बेआकर्षण हुआ जलप्रपात

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 April 2019 3:09 PM GMT
Share Post

जगदलपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। चित्रकोट जलप्रपात बस्तर में एक सुंदर जलप्रपातों में से प्रमुख स्थान पर है और इसकी सुंदरता निहारने साल के बारहों महीने पर्यटक आते ही रहते हैं, लेकिन इस वर्ष जलप्रपात के अॅपस्ट्रीम में नारायणपाल में सिंचाई विभाग द्वारा एक एनीकट बना दिया गया है, जिसके कारण चित्रकोट जलप्रपात में गिरने वाली जल धाराओं में पतलापन आ गया है और चित्रकोट का आकर्षण समाप्त हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एनीकट बनाये जाने से डाऊनस्ट्रीम के दर्जनों गांवों के लोगों को पीने के पानी सहित निस्तारी के लिए भी पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। वर्षा के मौसम में चित्रकोट जलप्रपात में पानी अवश्य बढ़ता है और ठंड की ऋतु में इसकी सुंदरता बनी रहती है। किंतु बीते कुछ वर्षों से गर्मी के मौसम में इस जलप्रपात की सुंदरता गायब हो जाती है और ऐसा लगता है कि जलप्रपात अपने अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ रहा है। पूर्व के वर्षों में जलप्रपात में गर्मी के दिनों में भी पर्याप्त पानी रहता था और आकर्षण बना रहता था। लेकिन अब स्थिति इंद्रावती नदी में नारायणपाल में बने हुए एनीकट से गर्मी के मौसम में यहां पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण इस जलप्रपात की सुंदरता समाप्त हो रही है। गर्मी के दिनों में इस एनीकट के सभी गेट भी बंद रहते हैं। इसलिए पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।

Share it
Top