Home » छत्तीसगढ़ » सुरक्षा के बीच सभी मतदान दल रवाना, आज सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान

सुरक्षा के बीच सभी मतदान दल रवाना, आज सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:17 April 2019 3:13 PM GMT
Share Post

धमतरी, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के द्वितीय चरण में कांकेर एवं महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार 18 अपैल को मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। आज सुबह तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी 747 मतदान केन्दों के मतदान अधिकारी दोपहर 12.00 बजे तक रवाना हो गए। गुरूवार को जिले के मतदाता संबंधित मतदान केन्दों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे के बीच अपने मताधिकार का पयोग करेंगे।आज सुबह छह बजे से रूदी स्थित भोपालराव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक में मतदान अधिकारियों को ईव्हीएम मशीन की बैलट युनिट, कंट्रोल युनिट, व्हीव्हीपीएटी के साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज एवं मतदान सामग्रियां वितरित की गईं, जिन्हें संबंधित काउण्टर में पाप्त कर तथा उनका मिलान कर मतदान दल के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी त्रढमांक-एक, दो व तीन निर्धारित वाहनों में सवार होकर रूट चार्ट के अनुसार रवाना हो गए। उनके साथ पत्येक बूथ के लिए सुरक्षा कर्मी तथा कोटवार भी रवाना हुए। इसके पहले, सेक्टर अधिकारियों के द्वारा अपने मातहत बूथों के मतदान अधिकारियों की उपस्थिति व सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज सुबह से पॉलीटेक्निक स्थित सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। आयोग के निर्देशानुसार पत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच संगवारी बूथ बनाए गए हैं जहां पर सभी मतदान अधिकारी के तौर महिलाएं सेवाएं देंगीं। इसके अलावा एक-एक दिव्यांग बूथ भी स्थापित किए गए हैं। निर्वाचन शाखा से पाप्त जानकारी के अनुसार मतदान के दूसरे चरण में गुरूवार 18 अपैल को जिले के सभी 747 मतदान केन्दों में मतदान किया जाएगा। इनमें सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 253 मतदान केन्द, कुरूद में 237 तथा धमतरी विधानसभा क्षेत्र में 257 केन्द स्थापित किए गए हैं, जहां पर जिले के कुल 5 लाख 99 हजार 497 मतदाता अपने मताधिकार का पयोग करेंगे। इनमें 03 लाख 03 हजार 270 महिला मतदाता, 02 लाख 96 हजार 214 पुरूष तथा 13 तृतीय लिंग वाले मतदाता सम्मिलित हैं।

Share it
Top