Home » छत्तीसगढ़ » दुर्ग लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, मतदान केन्द्रों में लगी लंबी कतारें

दुर्ग लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, मतदान केन्द्रों में लगी लंबी कतारें

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:24 April 2019 3:40 PM GMT
Share Post

दुर्ग, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। लोकतंत्र के महापर्व दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में मंगलवार को मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। भीषण गर्मी भी मतदाताओं के उत्साह में आड़े नहीं बन पाई। फलस्वरुप महिला-पुरुष व युवा मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं वृद्ध व दिव्यांग मतदाता भी इनसे कहीं पीछे नहीं रहे है। इन्होने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने एक वोट से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया। समाचार लिखे जाने तक शाम 7 बजे की स्थिति तक दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कुल 65 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की अनुमान लगाया जा रहा है, विधानसभावार मतदान के प्रतिशत के अनुसार दुर्ग शहर 63.80 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण 65.43 प्रतिशत, भिलाई नगर 64.40 प्रतिशत, पाटन 73 प्रतिशत, वैशाली नगर 55.98 प्रतिशत, अहिवारा 67 प्रतिशत, साजा 67.50 प्रतिशत, बेमेतरा 64.50 व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 62.20 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। जिसके चलते दुर्ग लोकसभा चुनाव में कुल मतदान 65 से 70 प्रतिशत होने का अनुमान है। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर, भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, बसपा प्रत्याशी गीतांजलि सिंह समेत कुल 21 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। जिनके भाग्य का फैसला कुल 19 लाख 38 हजार मतदाता करेंगे। मतदान के लिए कुल 21 सौ 72 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिनमें आदर्श मतदान केन्द्र 54, संगवारी मतदान केन्द्र 24 व दिव्यांग मतदान केन्द्र की संख्या 9 शामिल है। इन मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। आदर्श मतदान केन्द्र मतदाताओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों में सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई है। जहां मतदाता मोबाइल फोन से अपना सेल्फी लेकर दूसरों को भी मतदान अवश्य करने का संदेश दे रही है। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। जिससे दिव्यांग को मतदान केन्द्रों में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मतदान केन्द्रों में धूप से बचाव के लिए पंडाल व पेयजल की व्यवस्था है। निर्वाचन आयोग की इन व्यवस्थाओं की मतदाताओं ने प्रशंसा की है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कुल 21 सौ 72 मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुबह माकपोल के दौरान ईव्हीएम के 11 कंट्रोल यूनिट, 14 बैलेट यूनिट व 29 वीवीपैड में खराबी की शिकायत सामने आई। इन मतदान केन्द्रों में तत्काल ईव्हीएम बदले गए। जिसके बाद मतदान शुरु किए गए। मतदान को लेकर वैसे तो मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया, लेकिन कई मतदान केन्द्र ऐसे थे, जहां मतदाताओं की कतारें कम नहीं हुई। इन मतदान केन्द्रों में बोरसी, पोटिया, कसारीडीह, केलाबाड़ी, गोर्वमेंट स्कूल, सरदार पटेल स्कूल सिद्धार्थनगर, कातुलबोर्ड, उरला, बघेरा एवं अन्य मतदान केन्द्र शामिल है।

Share it
Top