Home » छत्तीसगढ़ » फॉल आर्मी वर्म नामक विदेशी कीट से निपटने कृषि विभाग कर रहा तैयारी

फॉल आर्मी वर्म नामक विदेशी कीट से निपटने कृषि विभाग कर रहा तैयारी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:25 April 2019 3:19 PM GMT
Share Post

जगदलपुर। स्थानीय कृषि विभा फॉर्म आर्मी वर्म से निपटने के लिए स्थानीय कृषि विज्ञान पेंद्र के साथ सहयोग करते हुए इस कीट से निपटने के उपाय खोज रहा है और कृषि विज्ञान पेंद्र के सुझाव पर एक रिपोर्ट तैयार कर शासन के पास भेजी जा रही है। शासन से जैसे ही कीट प्रकोप के नियंत्रण के लिए अभियान चलाने की अनुमति प्राप्त होगी, वैसे ही विभाग अपनी कार्रवाई शुरू करेगा। उल्लेखनीय है कि विदेशों में अपने प्रकोप से तबाही फैला कर बस्तर में भी फॉल आर्मी वर्म नाम के कीटों ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। फाल ऑर्मी वर्म से पूरे प्रदेश भर में बस्तर में ही इसका प्रकोप सर्वाधिक गत 3 माह से हो रहा है। सर्वप्रथम गत जनवरी माह में कृषि विज्ञान पेंद्र के वैज्ञानिकों ने इसे फॉल आर्मी वर्म कीट का आक्रमण निरूपित कर इसके बारे में शासन को जानकारी दी थी। इन कीटों से बस्तर में मक्के की फसल को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। बस्तर जिले में इस कीट की वजह से 300 एकड़ से अधिक की फसल चौपट हो चुकी है। किसानों द्वारा जिन कीटनाशकों का उपयोग किया जा रहा है, उससे ये कीट पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आते हैं और अपनी संख्या बढ़ा कर दुगने वेग से आक्रमण कर फसल को क्षतिग्रस्त कर देते हैं।

Share it
Top