Home » छत्तीसगढ़ » निस्तारी तालाबों को भरने गंगरेल से पानी बढ़ाने सौंपा ज्ञापन

निस्तारी तालाबों को भरने गंगरेल से पानी बढ़ाने सौंपा ज्ञापन

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:26 April 2019 3:23 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। गंगरेल परिक्षेत्र में आने वाले ग्रामों के निस्तारी तालाबों को भरने के लिये वर्तमान समय में छोडे गये पानी को अपर्याप्त ठहराते हुए गंगरेल से डिस्चार्ज बढाने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति ने जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता एच. आर. कुटारे व महानदी जलाशय परियोजना के प्रभारी मुख्य अभियंता के. एस. ध्रुव को ज्ञापन सौंपा।किसान संघर्ष समिति के भूपेन्द्र शर्मा ने जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। श्री शर्मा ने बताया कि महानदी मुख्य नहर मे कोड़ापार से आगे पानी छोड़े 10 से 15 दिन बीत गया है किन्तु नहर मे पर्याप्त जल का प्रवाह नहीं होने से निस्तारी तालाबों को भरने में समस्या आ रही है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि महानदी मुख्य नहर से जल प्रबंध संभाग एक के परिक्षेत्र में आने वाले ग्रामों सहित बलौदाबाजार जल प्रबंध सँभाग व लवण तथा भाटापारा शाखा के ग्रामों तक पानी जाने की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए जानकारी दी है। कोडापार से निकले माँढर शाखा नहर के माँढर सिचाई उपसंभाग के परिक्षेत्र में आने वाले तकरीबन 65 ग्रामों में अभी तक निस्तारी पानी का दर्शन भी नहीं हुआ है । दिनों-दिन बढ़ रही गर्मी के कारण देर तक धीमी गति से नहरों में पानी का जाना तालाबों तक पहुंचाने मे होने वाले विलंब के चलते वाष्पीकरण की वजह से अधिक पानी बर्बाद होने की ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये डिस्चार्ज बढा जल्द से जल्द तालाबों को भरवाने का आग्रह किया गया है । विभागीय कर्मियों के चुनावी ड्यूटी मे होने की वजह से सँभवतः चौकसी के अभाव मे पानी बर्बाद होने की सँभावना के मद्देनजर डिस्चार्ज न बढाये जाने की आशंका व्यक्प करते हुये ज्ञापन में समिति सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने चुनाव संपन्न होने के बाद कर्मियों के ड्यूटी मे वापस लौट आने की स्थिति को देखते हुये डिस्चार्ज बढवाने का आग्रह किया है। बीते कल गुरुवार को जल सँसाधन मँत्री चौबे से प्रत्यक्ष मुलाकात कर ध्यानाकर्षण कराने के साथ-साथ कुटारे व ध्रुव से मुलाकात न होने पर उनके व्हाट्सएप पर ज्ञापन प्रेषित किया गया है । इधर नाम न छापने की शर्त पर एक विभागीय अधिकारी ने बताया कि आवश्यकता को देखते हुये डिस्चार्ज कम है। उसके अनुसार वर्तमान में डिस्चार्ज 1300 क्यूसेक के आसपास है इसे बढा 1800 क्यूसेक किये जाने पर तालाबों को भरने मे आसानी होगी ।

Share it
Top