Home » छत्तीसगढ़ » विधायक बृहस्पत सिंह की तबियत में सुधार

विधायक बृहस्पत सिंह की तबियत में सुधार

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:28 April 2019 3:13 PM GMT
Share Post

अंबिकापुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। सीने में दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में भर्ती कराये गए सरगुजा विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की तबियत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है और उन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है वही अस्पताल में सीतापुर विधायक अमरजीत भगत विधायक बृहस्पत सिंह से मिलने पहुंचे थे। बता दे कि कल रात 10 बजे रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रामानुजगंज सरकारी अस्पताल ले जाया गया था जहाँ से उन्हें डाक्टरो ने गम्भीर हालत में अम्बिकापुर रिपर कर दिया था और अम्बिकापुर मेडिकल कालेज में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रभाग के जिलाध्यक्ष नन्हेलाल गुप्ता ,संजू गुप्ता और मुखन गुप्ता व उनके सुरक्षा कर्मियों समेत विधायक के परिजन कल रात से ही अस्पताल में मौजूद थे। वही प्रदेश में तीन चरणों के लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद विधायक बृहस्पत सिंह को आज अपने समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए रवाना होना था। लेकिन विधायक के सेहत को देखते हुए उनके निर्धारित कार्यत्रढम को रद्द कर दिया गया है और अब उन्हें रायपुर ले जाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Share it
Top