Home » छत्तीसगढ़ » मोबाइल चोर सक्रिय, तलाश में सुराग नहीं

मोबाइल चोर सक्रिय, तलाश में सुराग नहीं

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:30 April 2019 3:10 PM GMT
Share Post

कोरबा (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मोबाईल चोर एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं। जरा सी नजर चूकी नहीं कि मौका देखकर मोबाईल पार कर दिया जा रहा है। कुछ मामलों में साईबर सेल रूचि लेकर काम करता है तो कई मामले ऐसे ही छोड़ दिये जाने से शिकायत के बाद भी पीड़ित को राहत नहीं मिल पाती है। कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी व जिला अधिवक्पा संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर 41 वर्ष ने सर्वमंगला चौकी के पास सड़क के दूसरी ओर कार खड़ी कर सब्जी खरीद रहे थे। इस दौरान असावधानी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने कार में रखे उनके मोबाइल को पार कर दिया। नूतन सिंह की रिपोर्ट पर कुसमुंडा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाप धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इसी तरह रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एमपी नगर अटल आवास के मकान नंबर 117 का निवासी गुपचुप वित्रढsता धर्मेन्द्र वर्मा पिता मुन्नालाल वर्मा अपने पांच नग मोबाइल को कूलर के ऊपर रखकर सो गया था। देर रात खिड़की का रॉड तोड़कर एक अज्ञात युवक कमरे में घुस आया। आहट सुनकर धर्मेन्द्र जागा और उसने लाइट जलाकर चोर को पकड़ने का प्रयास किया। चोर उसे धक्का देकर व कूलर के ऊपर रखे पांच मोबाइल को लेकर भाग निकला। धर्मेन्द्र ने चोर को पहचान लिया जो बस्ती में रहने वाला अंकुश उर्प अंशु मिंज है। उसके खिलाप रामपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही है। इस तरह गत 10 अप्रैल की रात करीब 8 बजे बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम तेलसरा में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने पर बिलासपुर अशोक नगर निवासी अशोक दास महंत का वीवो कम्पनी का मोबाईल किसी ने पार कर दिया। अशोक ने इसकी लिखित शिकायत दूसरे दिन बांकीमोंगरा थाना में दर्ज कराई लेकिन आज पर्यन्त मोबाईल की तलाश नहीं की जा सकी है। याद रहे मोबाईल चोरी के अधिकांश वारदात स्थानीय स्तर पर व पहली बार चोरी जैसा कृत्य करने वाले लोग अंजाम देते हैं, यदि तत्परता से आईएमईआई के आधार पर ट्रेस किया जाये तो बहुत से मामले सुलझ सकते हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि सूचना व शिकायत के बाद भी जरूरी समझे जाने वाले मामलों को साईबर सेल दरकिनार कर देता है। कुछ मामलों में शिकायतकर्ता की किस्मत अच्छी रहती है जब रूचि लेकर साईबर सेल मोबाईल की तलाश कर देता है।

Share it
Top