Home » छत्तीसगढ़ » लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या को लेकर व्यापारी संघ मैनपुर की बैठक सम्पन्न

लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या को लेकर व्यापारी संघ मैनपुर की बैठक सम्पन्न

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:1 May 2019 3:15 PM GMT
Share Post

गरियाबंद, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। बिजली कटौती और लो वोल्टेज का मामला अब बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के लोगो का गुस्सा को और बढा रहा है लोग आंदोलन करने मजबुर हो रहे है आज मंगलवार को लो वोल्टेज और बिजली कटौती को लेकर भडके मैनपुर नगर के सैकडो व्यापारियो ने देर शाम तहसील मुख्यालय मैनपुर मे बैठक का आयोजन किया जिसमें सर्व सम्मत्ति से निर्णय लिया गया है कि मैनपुर के व्यापारी व क्षेत्रवासी भी बिजली कटौती की समस्या को लेकर 2 मई दिन गुरूवार को दोपहर 12 बजे देवभोग ,अमलीपदर,झाकरपारा, गोहरापदर, ध्रुरवागडी पुरे बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्रवासियो के साथ मिलकर गरियाबंद जिला के कलेक्टर से मुलाकात करेंगी और समस्या का समाधान करने की मांग करेगी ,जिसमें प्रमुख मांगे लो वोल्टेज की समस्या को दुर कर अघोषित बिजली कटौती तत्काल बंद किया जाए, 132 केव्ही विद्युत लाईन का विस्तार जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाये,1980 से लगे 33 केव्ही लाईन के पुराने तार को तत्काल बदलकर पीवीसी इंसुलेटेड तार लगाया जाए विद्युत वितरण कम्पनी स्टाप की कमी की पुर्ति और विद्युत सामग्रियो की कमी को तत्काल दुर किया जाए आदि मांग प्रमुख है , आज मंगलवार को देर शाम मैनपुर में व्यापारी संघ मैनपुर व वरिष्ठ नागरिको की बैठक आहूत की गई यह बैठक कापी देर तक चली जिसमें व्यापारी संघ के मैनपुर अध्यक्ष कैलाश गुप्ता,उपाध्यक्ष हनीप मेमन,संरक्षक मोहित दिवेद्वी,जुनेद रजा,मुकेश अग्रवाल,शिव त्रिपुडे ,महेन्द्र सोनी,गफ्पार मेमन,सत्तु साहू,आलोक गुप्ता,दिनेश शर्मा,कैलाश ध्रुव,गुमान ठाकुर,गेमलाल साहू,पारस सिन्हा,संतोष साहू,अनिल वर्मा,जितु कुशवाहा,जितेन्द्र साहू,योगेन्द्र सिन्हा,चिरजींवी साहू,रजनीश गुप्ता,शेख हसन खान,रामकृष्ण ध्रुव,शेख हुसैन,गुलाम मेमन,राजू साहू,सिकन्दर मेमन,अंकालू निषाद,शकील खान,असलम मेमन,ईशाक खान,प्रवीण बाम्बोडे ,हिमांशु रामटेके,सोनू साहू, रूपेश साहू,सौरभ पटेल, शाहिद मेमन,अमितेश गुप्ता,ढलेन्द्र साहू,धनेश्वर पटेल,मुकेश सिन्हा,करन शर्मा,अमृत यादव,पुलस्त शर्मा,दिनेश सचदेव,सुजित लाल,सहित बडी संख्या में नगर व क्षेत्र के व्यापारी,आमजनता,पत्रकार बैठक मे शामिल थे। लगातार बिजली कटौती लो वोल्टेज की समस्या को लेकर उग्र आंदोलन की रणनिति को लेकर अब गांव गावं में बैठको की दौर प्रारंभ हो गई है जो किसी दिन विस्पोटक स्थिति मे सामने आ सकती है,दो दिन पहले मैनपुर नगर के लोगो ने बिजली कटौती को लेकर आधी रात तक सब स्टेशन का घेराव कर दिये थे और दुसरे दिन सोमवार को उग्र धरना प्रर्दशन किये थे बावजूद इसके समस्या का कोई सामधान नही हो पा रहा है बिजली विभाग की लचर कार्यशैली से लोगो का आत्रढाsश भडकता जा रहा है।

Share it
Top