Home » छत्तीसगढ़ » मोतीबाग वाले बाबा का चार दिवसीय उर्स पाक कौमी एकता के रूप में मनाया जाएगा

मोतीबाग वाले बाबा का चार दिवसीय उर्स पाक कौमी एकता के रूप में मनाया जाएगा

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:2 May 2019 3:40 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत सैय्यद हनीफ शाह रहमतुल्लाह अलैह मोती बाग वाले बाबा 160वां सालाना उर्स पाक कौमी एकता के रूप में आज से 5 मई तक मनाया जायेगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त आशय की जानकारी उर्स इन्तजामिया कमेटी के सदर पूर्व पार्षद हाजी मोहम्मद सिद्दीक कुरैशी, मुख्य सलाहकार शेख शकील एवं खादिमे आस्ताना हाजी शेख माजित अशरफी ने दी।श्री शकील ने उर्स के सभी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आज बाद नमाज मगरीब में दरगाह शरीफ में गुस्ल परचम कुसाई एवं फातिमा होगी। उसी दिन रात्रि 10 बजे कव्वाली का शानदारा प्रोग्राम निजाम कादरी आगरा (देश के मसहुर एं मरुफ कब्बाल) शिरकत करेंगे। 3 मई तकरीर रात 10 बजे मुकर्रीरे खुसुसी हजरत सैय्यद मआज अशरफ मिया एवं हजरत सैय्यद कमाल अशरफ मिया अशरफीउल जिलानी किछौछा मुकद्दसा की तकरीर होगी। 4 मई को शाम 7 बजे शाही संदल बाद नमाज मगरिब खादिमे आस्ताना माजिद भाई के मकान छोटापारा बिस्टल चौक से निकाली जावेगी जो शहर का गस्त करते हुए दरगाह शरीफ में पहुंचेगी। वहां चादर पोशी कर दुआं मांगी जावेगी। तत्पश्चात इसी रात 10 बजे दरगाह परिसर में महफिल सिंमा वसीम साबरी इन्टरनेशनल कब्बाल दिल्ली वोलों शिरकत को होगी। दिनांक 5 मई सुबह कुरानखानी, दरुदखानी सुबह 10 बजे कुल शरीफ की फातिया एवं हाजीयों का इस्तेकबाल दस्तारबंदी, आग लंगर होगा। 2, 3 व 4 मई को बाद नमाज मगरिब कुरआन ख्वानी, दरुद ख्वानी व जिअरानियों एं दर्शनार्थियों के लिए अमा लंग का एहतेमाम रहेगा। उर्स कमेटी के सेक्रेटरी शेख नजीर एवं उर्स इन्चार्ज हाजी शेख शोबी ने उर्स पाक के सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Share it
Top