Home » छत्तीसगढ़ » क्रिकेट में चैंपियंस ने टाइगर्स और ब्लास्टर्स ने फाइटर्स की टीम को हराया

क्रिकेट में चैंपियंस ने टाइगर्स और ब्लास्टर्स ने फाइटर्स की टीम को हराया

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:3 May 2019 2:49 PM GMT
Share Post

जगदलपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। लालबाग मैदान में चल रहे बस्तर प्रीमियर लीग के पांचवे दिन खेले गए दो मैचों में पहला मैच किंग कोबरा चैंपियंस और तितिरगांव टाइगर्स के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच बस्तर ब्लास्टर्स बनाम इंद्रावती फाइटर्स के बीच हुआ। पहले मैच में किंग कोबरा चैंपियंस ने तितिरगांव को 6 विकेट और दूसरे मैच में बस्तर ब्लास्टर्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस दौरान खास बात ये रही कि बस्तर प्रीमियर लीग के सीजन 3 में हुए दूसरे मैच में अब तक सबसे कम स्कोर देखने को मिला, जिसमें इंद्रावती फाइटर्स ने 13.3 ओवर में 59 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई, जबकि बस्तर ब्लास्टर्स की टीम ने महज 5.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की। इसमें बस्तर ब्लास्टर्स के गेंदबाजों की फिरकी ने इंद्रावती फाइटर्स के बल्लेबाजों को उलझाए रखा और न्यूनतम स्कोर पर लौटा दिया। इस दौरान किंग कोबरा चैंपियंस के अमन कश्यप और बस्तर ब्लास्टर्स के अमर वर्मा मैन ऑफ दि मैच रहे। दूसरा मैच में इंद्रावती फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 59 रन बनाकर टीम पेविलियन लौट गई। एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए, लेकिन टीम के गुरूनाथ ने पारी संभालते हुए 18 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। 7 बल्लेबाज इकाई के आंकड़े पर ही आउट हो गए और तीन बल्लेबाज ऐसे रहे, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस दौरान अमर वर्मा ने सफल गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बस्तर ब्लास्टर्स के कप्तान अविनाश उइके ने नाबाद 16 गेंदों में 45 रन बनाए। जबकि तीन बल्लेबाजों को पेविलियन लौटना पड़ा। वहीं राजू नायडू शून्य रनों के साथ नाबाद रहे। पहले मैच में तितिरगांव टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 128 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई। इसमें धीरज और ललित ने ओपनिंग की। मैच के पहले ओवर में ही धीरज रन आउट हो गए, जबकि दूसरे ओपनर ललित ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 22 रन तो बनाए, लेकिन मनीष की गेंद पर वे विकेट कीपर को आसान सा कैच दे बैठे। इसके बाद कप्तान गौरव जोशी ने पारी को थोड़ा संभाला और 23 रन बनाकर पेविलियन लौट गए। मनीष ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 तो काली ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग कोबरा चैंपियंस की टीम में सबसे ज्यादा रनों का योगदान अमन कश्यप ने दिया, जिन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। बल्लेबाजों ने कुल 132 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।


Share it
Top