Home » छत्तीसगढ़ » वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा में बालको के चोटिया कोयला खान ने जीते पुरस्कार

वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा में बालको के चोटिया कोयला खान ने जीते पुरस्कार

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:3 May 2019 3:33 PM GMT
Share Post

अंबिकापुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा-2018 के पुरस्कार वितरण समारोह में बालको के चोटिया कोयला खदान ने तीन श्रेणियों में पुरस्कार जीते। सर्वेइंग तथा हाउसकीपिंग, पब्लिसिटी एंड प्रोपेगैंडा तथा सुरक्षा चेतना एवं स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट व यूज ऑप एक्सप्लोजिक्वव श्रेणियों में बालको को पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह एस.ई.सी.एल. के भटगांव खान क्षेत्र में आयोजित हुआ।बालको की ओर से पुरस्कार चोटिया खान प्रमुख राजीव कुमार, कंपनी संवाद एवं सी.एस.आर. प्रमुख आशीष रंजन, औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रमुख (खान)प्रमोद रंजन, प्रचालन एवं खान सुरक्षा सह महाप्रबंधक विजय जैन, सर्वे प्रमुख हरिशंकर सिंह, प्लानिंग प्रमुख तुषार सैंगर, खान प्रबंधक चोटिया-1 रविकांत सिंह ने ग्रहण किए। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक विकास शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए बालको परिवार के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में खान सुरक्षा उप महानिदेशक, नागपुर आर. सुब्रमण्यम, खान सुरक्षा उप महानिदेशक, रांची शुभ्रो बागची, एस.ई.सी.एल. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए.पी. पांडा, तकनीकी निदेशक कुलदीप प्रसाद, बिलासपुर प्रक्षेत्र डी.एम.एस. एस.एस. प्रसाद, रायगढ़ प्रक्षेत्र डी.एम.एस. सैपुल्लाह अंसारी, जबलपुर प्रक्षेत्र डी.एम.एस. विनोदानंद कलुंडिया के अलावा बिलासपुर, रायगढ़ एवं जबलपुर प्रक्षेत्र के डिप्टी डी.एम.एस. मौजूद थे। सुरक्षित कार्य संस्कृति के प्रति जागरूकता की दृष्टि से खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में प्रति वर्ष अनेक कार्यत्रढम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत बालको के चोटिया कोयला खान क्षेत्र में अनेक कार्यत्रढम आयोजित किए गए जिनमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने भागीदारी की।

Share it
Top