Home » छत्तीसगढ़ » कबीरधाम पुलिस ने किया पुलिस जन मित्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कबीरधाम पुलिस ने किया पुलिस जन मित्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:4 May 2019 3:40 PM GMT
Share Post

कवर्धा, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। पुलिस अधीक्षक डॉं लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा के द्वारा कैलाशनगर पुलिस सहायता केन्द्र में जिले का पहला पुलिस जन मित्र कार्यत्रढम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के अध्यक्षता में कैलाशनगर के 50 महिला/पुरूषो को पुलिस जन मित्र बनाया गया। जिसमें वार्डवासियो में बड़ी उत्साह का माहोल रहा। पुलिस अधीक्षक डॉं लाल उमेद सिंह के द्वारा आयोजन में उपस्थित सभी कैलाशनगर वार्ड एवं नगर वासियो को संबोधित करते हुये कहे की पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए समाज में समरसत्ता कायम करने को लेकर पुलिस और आम नागरिको के बीच दोस्ताना व्यवहार जरूरी है। अपराधियो पर नकेल कसने के लिये पब्लिक और पुलिस का साथ होना बहुत जरूरी है। अपराधियों द्वारा समाज में फैलाये जा रहे दुष्प्रभावो को निष्प्रभावी बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को पुलिस का साथ देना होगा। इस प्रकार के योजनाओं से पुलिस और जनता के बीच दुरी को कम किया जा सकता है। पुलिस के प्रति फैलाई गयी अनेक भ्रांतियॉं भी दूर होगी तथा समाज की तरक्की तभी संभव है। जब समाज अपराध/अपराधियो से मक्प होगी। जिसके लिये आप सब को कबीरधाम पुलिस का सच्चा मित्र बनना होगा। ताकि आप सब की समस्या पुलिस तक असानी से प्राप्त हो तथा उन्हे तत्काल दुर भी किया जा सकें, साथ ही नगरवासियों से आग्रह किया गया कि किसी भी अजनबी को अपने मकान को किराया देते समय या अपने निजी संस्थान में कार्य करने के लिये नियुक्प करते है, तो उसका पूर्ण बायोडाटा व चार पोटो लेकर थाना कोतवाली में उसे जमा करे, ताकि पुलिस उसका वेरिपिकेसन कर सके जिससे आपकी तथा जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनायी जा सके कहा गया।

Share it
Top