Home » छत्तीसगढ़ » एक्सीडेंट की पूछताछ में खुला युवक की हत्या का राज

एक्सीडेंट की पूछताछ में खुला युवक की हत्या का राज

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:5 May 2019 3:24 PM GMT
Share Post

कोरबा, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। दादरखुर्द शराब दुकान के पास युवक की रक्तरंजित हालत में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को ग्राम दादर निवासी प्रदीप कुमार भगत अपनी मोटर साइकिल होंडा साइन क्रमांक सीजी-12एएम-3998 से अपने भाई की शादी का कार्ड बांटने निकला था और घर नहीं लौटा। रात करीब 10 बजे दादर शराबभठ्ठी के पास वह घायल मिला जिसे डॉयल 112 की टीम ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप भगत के रूप में होने पश्चात पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई। घटनास्थल पर पूछताछ में उस दिन लड़ाई झगड़ा व मारपीट की बात सामने आई। मृतक की मोटर साइकिल की पतासाजी में ज्ञात हुआ कि 1 मई को सुबह 9 बजे उक्त मोटर साइकिल रामपुर सिंचाई कालोनी निवासी मनोज यादव उर्फ भतखउवा के द्वारा कालीबाड़ी मुड़ापार के पास दुर्घटना करने से मानिकपुर चौकी में जब्त की गई है। दुर्घटना के दिन मनोज के साथ जितेन्द्र उर्फ पालू पटेल निवासी मानिकपुर भी बाइक में सवार था, जिससे पूछताछ में ज्ञात हुआ कि 1 मई की सुबह करीब 6 बजे मनोज उसके पास उक्त बाइक लेकर आया था। मानिकपुर पोखरी में दोनों नहाए व शराब पिए। इस दौरान मनोज ने पालू को बताया था कि यह मोटर साइकिल जीतू टंडन के साथ ƒ0 अप्रैल को दादर शराबभठ्ठी के पास एक युवक को मारकर लूटा है इसके बाद कोरबा आते वक्त कालीबाड़ी के पास बाइक एक्सीडेंट हो गई। इस जानकारी के बाद पुलिस ने मनोज व जीतू टंडन की तलाश शुरू की। 3 मई को मनोज पुलिस की गिरफ्त में आया जिसने पूछताछ में बताया कि शराब पीकर लौटते वक्त यातायात पुलिस ने पकड़कर धारा 185 में उसका मोटर साइकिल जब्त कर लिया था। इसके बाद उसने व जीतू ने फिर शराब पी और घर लौटते वक्त पैदल नहीं जाने की सोचकर मोटर साइकिल लूट की योजना बनाई। रास्ते से गुजर रहे प्रदीप भगत को रोककर मारपीट की व मोटरसाइकिल, मोबाइल, पर्स लूट लिया। इसी मोटर साइकिल से जीतू के ससुराल रायगढ़ जाने निकले थे। जीतू ने ग्राम कुदूरमाल में अपने घर जाकर पिता से 10 हजार रुपए लिया और दोनों चांपा के ढाबा में खाना-पीना किए जहां जीतू को 'यादा नशा होने के कारण मनोज उसे छोड़कर लौट आया। सीएसपी ने बताया कि मनोज व जीतू टंडन पिता पंचराम सिंचाई कालोनी आईटीआई रामपुर जिले के कुख्यात अपराधी हैं जिनके विरूद्ध पूर्व में कई मामले दर्ज है। इस प्रकरण में धारा ƒ97, 302, 34 भादवि का जुर्म दर्ज कर जीतू की तलाश की जा रही है।

Share it
Top