Home » छत्तीसगढ़ » जीवन में सफलता प्राप्त करने उद्देश्य बनाने के पश्चात् बार बार कल्पना कीजिएः शरद कोकास

जीवन में सफलता प्राप्त करने उद्देश्य बनाने के पश्चात् बार बार कल्पना कीजिएः शरद कोकास

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:7 May 2019 3:08 PM GMT
Share Post

दुर्ग, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित "लिटिल एंजिल" समर कैम्प में दूसरे दिन के सत्र की शुरूआत परमात्म स्मृति से किया गया। जीवन, पढ़ाई, शिक्षा, खेल या किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रता अत्यंत आवश्यकता है। सम्पूर्ण मन-वचन-कर्म सहित बिना किसी बाह्य आवरण या प्रभाव के किसी एक लक्ष्य में टिक जाना ही एकाग्रता है यह बातें डॉं. पंखुड़ी चतुर्वेदी ने बच्चों को बताई। आगे आपने बताया कि जिस प्रकार सूर्य की किरणों को लैंस के द्वारा एकाग्र करके अग्नि उत्पन्न कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार हमारे मन और बुद्धि के समायोजन से एकाग्रता में वृद्धि कर सकते हैं व पुरानी आदतें बदल सकते हैं यदि आप पढ़ाई में विजन बनाने की कला सीख लें तो आपकी याददास्त बढ़ेगी और किसी चीज को याद करना सहज हो जायेगा। नवें दशक के समकालीन कवि और एक महत्वपूर्ण साहित्यकार शरद कोकास ने अपनी अभिनव शैली से प्रमुख वक्पा के रूप में बच्चों से संवाद किये। उन्हें बताया गया कि तीस दिनों के लिए सफलता के तीस सूत्र। आपने केवल अपनी बात न कहकर बच्चों के मन के गहराइयों में जाकर उनसे जाना कि आप जीवन में क्या क्या बनना चाहते हैं और उसकी सफलता के लिए आपने बच्चों को बताया कि पहले बचपन से जीवन का एक उद्देश्य बनाये, अपनी महत्वाकांक्षा अनुसार तैयारी करें। जीवन का जो उद्देश्य निर्धारित करते हैं उसके बारे में कल्पना कर उसके अनुरूप जीवन जीने का प्रयास करें और उसे प्राप्त करने के लिए तैयारी करें, अच्छा बनने का सपना देखें लेकिन कभी भी भाग्य के भरोसे न बैठें। आगे आपने बताया कि सपलता का कोई शार्टकट नही होता, अगर कोई शार्टकट कर लेते हैं तो जीवन में बहुत ऊंचाई तक नहीं जा पायेंगे। आप प्रश्न करें, जानने की कोशिश करें तो जीवन में सफल होते जायेंगे। यह समर कैम्प 12 मई तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक चलेगा जो पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। इस समर कैम्प के अंतर्गत बच्चों को एकाग्रता बढ़ाने के उपाय, सफलता के सूत्र, नैतिक मूल्यों का महत्व, तनाव मुक्प जीवन जीने की कला, मेडीटेशन के लाभ इत्यादि के बारे में बताकर प्रतिदिन मेडिटेशन का अभ्यास कराया जायेगा जिससे बच्चों की अंातरिक शक्पियां जागृत हो सकें। साथ ही पेटिंग, डांस, भाषण कला इत्यादि की बारीकियों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा बताकर उनकी प्रतियोगितायें कराई जायेंगी व अंतिम दिन उन्हें एक विशेष सभा में पुरस्कृत किया जायेगा। विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी जायेंगी व टेरू पि क पुलिस द्वारा टैरू पि क नियमों की जानकारी भी दी जायेगी। प्रतिदिन म्यूजिकल एक्सरसाइज भी कराया जायेगा। संस्था द्वारा सभी बच्चों को स्कूल युनीफॉर्म में आने तथा साथ में डॉयरी पेन लाने के लिए भी कहा गया है।

Share it
Top