Home » छत्तीसगढ़ » रक्त अल्पता से पीड़ित मरीजों की जॉच व उपचार जारी

रक्त अल्पता से पीड़ित मरीजों की जॉच व उपचार जारी

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:7 May 2019 3:08 PM GMT
Share Post

बालोद, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि चिकित्सक जिम्मेदारीपूर्वक संवेदनशीलता के साथ मरीजों का बेहतर उपचार करें। जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराऍ। श्रीमती साहू आज संयुक्प जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने लालिमा योजना के अंतर्गत रक्प अल्पता(खून की कमी) से पीड़ित महिलाओं का चिन्हांकन व उनकी समुचित उपचार की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि जिले की बच्चियों, किशोरियों, महिलाओं, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं में रक्प अल्पता में कमी लाने के उद्देश्य से लालिमा योजना का त्रिढयान्वयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा आश्रित ग्रामों में भ्रमण कर रक्प अल्पता की जॉच की जा रही है। रक्प अल्पता से पीड़ित महिलाओं का उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लालिमा योजना के अंतर्गत अब तक गंभीर रक्प अल्पता वाले 137 मरीज मिले हैं। उन मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Share it
Top