Home » छत्तीसगढ़ » जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:9 May 2019 3:24 PM GMT
Share Post

कोरबा (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए संसदीय क्षेत्र कोरबा के मतों की गणना करने आईटी कालेज में स्थापित सीलबंद स्ट्रांग रूम 23 मई को मतगणना के दिन सुबह आब्जर्वर, रिटर्निंग आपिसर और राजनैतिक दलों के पतिनिधियों की उपस्थिति में खोले जायेंगे। स्ट्रांग रूम से ही ईव्हीएम मशीनों की कंट्रोल यूनिट मतगणना कक्ष तक पहुंचेंगी और आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने आज यहां जिला मुख्यालय स्थित मतगणना केंद आईटी कालेज झगरहा पहुंचकर 23 मई को होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना हेतु की गई व्यवस्था की समुचित जानकारी पाप्त की। श्रीमती कौशल ने मतगणना की पत्रिढया पूर्ण कराने के लिए मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, सेवा निर्वाचक डाक मतपत्र की गणना, टेबूलेशन आदि कार्य के संबंध में जानकारी पाप्त की और उन्होंने लोक निर्माण विभाग को पर्याप्त संख्या में टेन्ट, बेरिकेटिंग, मतगणना कक्ष की व्यवस्था, पर्नीचर, जिला जनसंपर्क अधिकारी को मीडया सेंटर स्थापित करने, दूरसंचार विभाग को इंटरनेट कनेािच्ढिटी एवं टेलीपोन व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को साप सपाई, अग्निशमन, पानी टैंक की व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग के लिए स्थान आरक्षित करने तथा संबंधित अधिकारियों को स्टेशनरी पपत्र, आवश्यक सामग्री, पोटोग्रापी मशीन, कंप्यूटर, पिंटर, स्केनर, आपरेटर, लाईट व साउण्ड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के संबंध में पशिक्षण देने तथा राजनैतिक दलों के पतिनिधियों के समक्ष ही मतगणना कार्य पारंभ करने की जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंदजीत सिंह चंदवाल, एडीएम श्रीमती पियंका महोबिया सहित मतगणना से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Share it
Top