Home » छत्तीसगढ़ » पत्येक सेक्टर में है मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका : अमर अग्रवाल

पत्येक सेक्टर में है मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका : अमर अग्रवाल

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Jan 2018 2:54 PM GMT
Share Post

बिलासपुर, (छत्तीसगढ़ ब्यूरो)। नगरीय पशासन मंत्री अमर अग्रवाल जेसीसी द्वारा आयोजित एमबीए इंट्रेंस मेगा सेमिनार में शामिल हुये। इस अवसर पर एमबीए इंट्रेंस परीक्षा में अच्छे परेंसटाईल से पवेश लेने वाले पतिभागियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी सेक्टर में जाएं, मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका है। अग्रवाल ने सभी पतिभागियों को अच्छे परसेंटाईल लाने पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि 21वीं शताब्दी भारत की है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा युवा हैं। देश के युवाओं को इसे चुनौती के रूप में लेना चाहिये क्योंकि देश को युवाओं को ही आगे लेकर जाना है। दुनिया के आईटी सेक्टर में 26 पीसदी भारतीयों की सहभागिता है। छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप के तहत 36 लोगों को चुनना बड़ा कठिन काम था क्योंकि 5 हजार युवाओँ ने आवेदन किया था। सबके इतने अच्छे आइडिया थे कि हमें 68 लोगों को चुनना पड़ा । अग्रवाल ने कहा कि मैं युवाओं से नये-नये आइडिया लेते रहता हूं। शहर में सेंट्रल लाइब्रेरी का आईडिया पिछले दिनों एक युवा ने दिया। बहुत जल्द शहर में सेंट्रल लाइब्रेरी खुलेगी। इस अवसर पर महापौर किशोर राय, रामदेव कुमावत, पवीण दुबे एवं संस्था के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share it
Top