Home » छत्तीसगढ़ » डॉ. रमन सिंह का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के लिए वरदान: बजाज

डॉ. रमन सिंह का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के लिए वरदान: बजाज

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 March 2018 2:40 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने भाजपा के जनसम्पर्क यात्रा के दौरान अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राखी, उल्बा, सकरी, मोहंदी में आयोजित सभा में कहा कि डॉ. रमन सिंह का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के लिए वरदान सिद्ध हुआ है । उन्होने कहा कि पिछले 14 वर्षो में किसानों एवं खेतिहर मजदूरों के कल्याण के लिए सैकड़ों योजनाऍं संचालित हो रही है । श्री बजाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को ब्याज मुक्प "ण पदान कर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूरे देश में मिशाल कायम किया है । इसी पकार सुव्यवस्थित धान खरीदी, सौर सुजला योजना, शाकंभरी योजना, किसान समृद्धि योजना से लाभांवित होकर किसान खुशहाल हुये हैं । श्री बजाज ने केन्द सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जित्रढ करते हुए कहा कि पधानमंत्री नरेन्द मोदी की मंशा के अनुरूप 2022 तक सबके पास पक्का आशियाना हो जायेगा तथा छत्तीसगढ़ भी 2022 तक झुग्गीमुक्प हो जायेगा । उन्होने कहा कि कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है । पूरे देश में वह सिमट चुकी है । जिन जिन राज्यों में चुनाव हुये हैं जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करती जा रही है । उन्होंनें कहा कि छत्तीसगढ़ में अकेले अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ सकती । चुनाव में उसे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किसी ना किसी दल से गठबंधन करना पड़ेगा । श्री बजाज ने कहा कि डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गांव, गरीब किसान का चहुंमुखी विकास हो रहा है, अतः चैथी बार भी भाजपा की ही सरकार बनेगी । कार्यत्रढम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. गुलाब टिकरिहा, महामंत्री अनिमेष कश्यप, खोरपा मंडल के अध्यक्ष संतोष शुक्ला, चम्पारण मंडल के अध्यक्ष शोभाराम साहू, नवापारा के मंडल अध्यक्ष परदेशीराम साहू, समयदानी विस्तारक सुरेन्द गुप्ता, महिला मोर्चा की अध्यक्ष चेतना कैलाश गुप्ता, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष युधिष्ठिर चंदाकर, नगर पंचायत अभनपुर के अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष दीपक दीवान, भरत बैस, हेमंत साहू, आई.टी. सेल के राजेश साहू, शांतनु सिन्हा, राघवेन्द साहू, नेहरू साहू, जनपद उपाध्यक्ष नंदिनी साहू, जिला पंचायत सदस्य दुलारी चतुर्वेदानी, सरपंच राजेश्वरी चंदाकर, सहकारी समिति के अध्यक्ष पारस साहू, पदीप शर्मा, अर्जुन धीवर, हेमलाल साहू, रामसिंह साहू, महामंत्री बिहारी साहू, चंदकांत सोनकर, तुलाराम साहू, डॉ. लीलाराम साहू, शारदा साहू, भाजयुमो के संचित तिवारी, रामकृष्ण बैस, रामलाल साहू, रामचरण साहू, अनिल अग्रवाल, जीवन लाल साहू, नरोत्तम साहू, डॉ. मनीष साहू, अनिल साहू, रामकुमार साहू, मुकुन्द मेश्राम, राजेन्द शर्मा, युवराज सोनवानी, कल्याण धुव, शत्रुध्न शर्मा, खिलावन साहू, सरपंच राजेश साहू, यशवंत सिंह ठाकुर एवं राजेन्द कुर्रे आदि लोग पमुख रूप से उपस्थित थे । ग्राम मोहंदी में दर्जनों युवकों ने श्री बजाज के समक्ष भाजपा पवेश किया। चिलचिलाती धूप एवं तपती धुपहरी में भी भाजपा नेताओं के स्वागत के लिए ग्रामवासी बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं ।

Share it
Top