Home » छत्तीसगढ़ » शिक्षकों को भावना ने किया मोटीवेट

शिक्षकों को भावना ने किया मोटीवेट

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 March 2018 2:40 PM GMT
Share Post

कोरबा, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मोटीवेटिव एवं अमेरिका से पोफेशनल मदर की डिग्री पाप्त करने वाली देश की पथम महिला एवं मुम्बई सरकार की माईनोरिटी में सेत्रढsटरी, मुम्बई की पथम महिला लॉयन गवर्नर भावना साह ने लायंस हायर सेकेण्डरी स्कूल टी.पी. नगर, सीतामणी एवं खरहरकुड़ा के अध्यापकों को मोटीवेट किया। टी.पी. नगर स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल के पांगण में शिक्षकों एवं लायन सदस्यों को सम्बोधित करती हुई लॉयन साह ने कहा कि आज विद्यालयों का परिवेश पूरी तरह बदल चुका है और आज के बच्चे ज्यादा एडवांस हो गए हैं। हम एक अच्छे शिक्षक तभी बन सकते हैं जब हम बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनको पढनक्वा सीख जाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों पर जितना सख्ती बरतेंगे, अपराध बढ़ेगा। जब हमें कोई नोटोरियस स्टूड्टें मिलते हैं तो हम उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहहीं मानता। ऐसे बच्चों को सिम्पेथी और एम्पेथी का पर्क समझकर उसके सामने बच्चे जैसा बनकर ट्रीट करें। तब वह देखते ही देखते सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार करने लगेगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इमोशनल लेबल पर वह हमसे बड़ा होता है और सिम्पेथी तो बच्चों में दिखाना ही नहीं चाहिए। एक शिक्षक है जो एक बच्चे को विवेकानंद और गांधी बनाता है तो दूसरा शिक्षक दाऊद भी बनाता है। देखना है हमें किस रास्ते जाना है। डिपिकल्ट चैलेंजिंग स्टूडेंट हमारी क्षमता को बढ़ाता है और ऐसे बच्चे हमारे लिए चुनौती भी होते हैं और ऐसे बच्चों को सामान्य यदि आप बना लिए तो सोचिए की आप एक काबिल शिक्षक हैं। उन्होंने कई ऐसे टिप्स दिए जो एक अच्छे शिक्षक की पहचान होती है। इस मोटिवेशन कैम्प में व्हीडिजी-2 लॉयन रंजना क्षेत्रपाल, लॉयन राजकुमार अग्रवाल, लॉयन भोजराम राजवाड़े, लॉयन मधु लता राजवाड़े, लॉयन पेमलता अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, संतोष खरे, दर्शन अग्रवाल रश्मि श्रीवास, पूर्वी बेनर्जी सहित अन्य लॉयन सदस्य एवं तीनों विद्यालयों के अध्यापकगण उपस्थित थे।

Share it
Top