Home » छत्तीसगढ़ » टीपी नगर जोन में लगाया गया समाधान शिविर

टीपी नगर जोन में लगाया गया समाधान शिविर

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 March 2018 2:41 PM GMT
Share Post

कोरबा (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। लोक सुराज अभियान 2018 के अंतर्गत निगम के टी.पी.नगर जोन कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में 100 नागरिकों ने पहुंचकर अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी पाप्त की, वहीं 02 आवेदकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित नए आवेदन पत्र पस्तुत किए। आयुक्प रणबीर शर्मा शिविर में कई घंटे व्यतीत किए तथा आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की एवं हितग्राहियों को राशन कार्ड पदान किया।

राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिले के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी लोक सुराज अभियान 2018 का संचालन किया जा रहा है।
अभियान के तहत पथम चरण में 12 जनवरी से 14 जनवरी 2018 तक शिविरों का आयोजन कर आमनागरिकों से उनके आवेदन पत्र पाप्त किए गए थे, वहीं दूसरे चरण में 15 जनवरी से 11 मार्च 2018 तक पाप्त आवेदनों के निराकरण कार्यवाही कराई गई थी।
अभियान के तीसरे चरण में 12 मार्च से 31 मार्च 2018 तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, समाधान शिविरों के आयोजन की पहली कड़ी में 12 मार्च को कोरबा जोन कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित किया गया था, दूसरी कड़ी में 15 मार्च को टी.पी.नगर जोन कार्यालय में समाधान शिविर लगाया गया। शिविर में नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न विभाग यथा निर्माण, विद्युत, पधानमंत्री आवास योजना, जल पदाय, राजस्व, संपदा, स्वच्छता, भवन अनुज्ञा, अतित्रढमण आदि के साथ-साथ जिले के विभिन्न विभागों यथा नजूल, श्रम, खाद्य, निर्वाचन, शिक्षा, आबकारी, सिंचाई, जनसंपर्क, वन, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के स्टाल लगाए गए थे। शिविर में आज 100 नागरिकों ने पहुंचकर अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी पाप्त की।
पाप्त जानकारी के अनुसार निगम के निर्माण शाखा में 62, अतित्रढमण में 02, जलपदाय में 01, राजस्व में 04, पधानमंत्री आवास योजना में 03, भवन अनुज्ञा में 03, श्रम विभाग में 12, बिजली विभाग में 12, समाज कल्याण विभाग में 01 आवेदक ने पहुंचकर अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। वहीं 02 नए आवेदकों ने अपने आवेदन पत्र भी पस्तुत किए।
टी.पी.नगर जोन कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आयुक्प श्री रणबीर शर्मा ने अपना अधिकांश समय शिविर को पदान किया। उन्होने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों पर पहुंचकर आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानी, शिविर में पहुंचे नागरिकों से भेंटकर उनसे संबंधित आवेदनों की जानकारी ली, इस मौके पर उन्होने विभिन्न हितग्राहियों को राशन कार्डो का वितरण भी किया।

Share it
Top