Home » छत्तीसगढ़ » बारूदी सुरंग के हमलों से कैसे निपटे पुलिस ?

बारूदी सुरंग के हमलों से कैसे निपटे पुलिस ?

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 March 2018 2:42 PM GMT
Share Post

जगदलपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। बस्तर पुलिस के लिए नक्सलियों की बारूदी सुरंग विस्फोट के हमले सिरदर्द बने हुए हैं, क्योंकि ऐसे हमलों से क्षति भी ज्यादा होती है और विस्फोट बाद बदहवास में पुलिस बल इनका पतिरोध भी नहीं कर पाते हैं। यही कारण है कि नक्सली अपने नापाक मंसूबों में कामयाब होते जा रहे हैं। बारूदी सुरंगों को नाकाम करने की आज पर्यंत कोई स्थायी तथा कारगर तरकीब भी नहीं ढूंढी जा सकी है। दम तोड़ती एंटी माईंस व्हीकलें भी बस्तर में नकारा सिद्ध हुई हैं। शायद इसीलिए नक्सली बुलंद हौसलों से मुख्य मार्गों तक बेखौफ घुसपैठ बढ़ाकर खून-खराबा किए जा रहे हैं। पूर्व में नक्सली कच्ची सड़कों पर ही बारूदी सुरंगे बिछाकर वारदात को अंजाम दिया करते थे, किंतु अब उन्हेंने एक विशेष किस्म की मशीन के जरिए पक्के डामरीकृत मार्गें में सुरंगे बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इस मशीन से सड़क के एक छोर से दूसरे किनारे तक, जमीन की सतह से पांच-सात फुट नीचे सुरंग खोदकर, मशीन के सहारे आसानी से बारूद दबा दिया जाता है। इस तकनीक से सुरंग बिछाए जाने से सड़के खराब भी नहीं होतीं और सुरंगें रोड ओपनिंग पार्टी के नजर में भी नहीं आ पातीं।

हाल ही में सुकमा जिले में एक के बाद एक हुई लगातार बारूदी सुरंग विस्फोट की घटनाओं ने पुलिस की नींद ही उड़ा दी है। पुलिस चिंतित है कि नक्सलियों की इस कुटिल चाल का हल कैसे ढूंढा जाए और वह इसका तोड़ निकालने की जुगत में जुट गई है। सड़कों को लगातार निशाना बनाए जाने के पीछे नक्सलियों की यह मंशा झलकती है कि, वे इन मार्गें में आवाजाही पतिबंधित करना चाहते हैं, ताकि वे अपनी गैर कानूनी गतिविधियां बेरोकटोक जारी रख सपें। हालांकि पुलिस सर्चिंग तथा अन्य कानूनी पकियाओं के निष्पादन के लिए पूर्णतया ऐहतियात बरतते हुए ज्यादातर पैदल मार्च ही किया करती है, बावजूद सड़कों पर हो रहे सिलसिलेवार धमाकों ने, पुलिस की कार्यपणाली में नए सिरे से समीक्षा करने के लिए विवश कर दिया है।
दरअसल जिला मुख्यालय का, अंदरूनी नक्सल पभावी इलाकों से संपर्प विच्छेदकर नक्सली यहां अपना एकछत्र साम्राज्य कायम रखना चाहते हैं। यातायात का दबाव, पुलिस व सुरक्षा बलों की आमदरफ्त ज्यादातर सड़क मार्गों से ही होती है, इसीलिए नक्सली सड़कों पर दहशत फैलाने के लिए अपनी तमाम उर्जा खपा रहे हैं। नित नई व्यूह रचनाओं से पुलिस बलों पर कातिलाना हमले कर रहे नक्सली, दरअसल बस्तर की शांति पकिया के परखच्चे उड़ाने पर आमादा हैं। इसी तारतम्य में संगठनात्मक ढांचे में व्यापक फेरबदल करते हुए नक्सलियों द्वारा आतंकी हरकतें तेज करने की रणनीति तैयार की गई है।

Share it
Top