Home » छत्तीसगढ़ » विधायक मरकाम ने शासन की उपलब्धियों को गिनाया

विधायक मरकाम ने शासन की उपलब्धियों को गिनाया

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:20 March 2018 5:38 PM GMT
Share Post

नगरी , (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। भारतीय जनता पार्टी की जनसंपर्क पदयात्रा का नौवा दिन सिहावा विधानसभा त्रढ.56 के कुकरेल मंडल ब्लाक में कुम्हाड़ईन मंदिर से पूजा-अर्चना कर जनसम्पर्क पदयात्रा का शुभारंभ श्रवण मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा के नेतृत्व में किया गया।मंदिर में पूजा अर्चना व आशीर्वाद लेने के पश्चात कुकरेल मंडल में यात्रा का पथम दिवस सियादेहि ग्राम से शुरू हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन साक्षी, जिला भाजपा महामंत्री नागेन्द शुक्ला,विधायक पतिनिधि विकल गुप्ता,जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सत्यवती नेताम,सुरजोतिन साहू,राजा पाण्डे,महेश नाहर, कुकरेल भाजपा मंडल अध्यक्ष टेलेश्वर सिंह ठाकुर, जागेश्वर नेताम, भानुराम साहू, पिंगल गोटा,पत्तेलाल ध्रुव, वामन साहू, महेश गोटा, घनश्याम साहू, गौरीध्रुव, ननकू राम मानिकपुरी, शैलेन्द साहू, मिलाप साहू,हेमलाल नेताम,भारतलाल साहू,शुभम यदु,संजय रामटेके,कमला ओटी,ईश्वरी नेताम,बृजलाल मंडावी,महेश कावड़े,दीनदयाल मंडावी,मुकेश यादव,जयराम कुंजाम,दिव्येन्द सिंह परिहार एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

विधायक श्रवण मरकाम ने सियादेहि के ग्रामीणों का सम्बोधित करते हुऐ शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ आम जनता को कितना हुआ इनका समीक्षा किया गया। इसी त्रढम में जनसंपर्क पदयात्रा ग्राम लसुनवाही पहुंची जहा विधायक ने शासन 14 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया । ग्रामीणों को शासन की पमुख योजनाओं से अवगत कराया और योजना का लाभ लेने को कहा। उसके तत्पश्चात शासकीय पाथमिक शाला लसुनवाही में विधायक मरकाम ने औचक निरीक्षण किया जिसमें शाला भवन जर्जर पाया गया और शिक्षा विभाग को कुकरेल लोक सुराज शिविर में आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया।

Share it
Top