Home » छत्तीसगढ़ » बोर्ड परीक्षाओं के बाद कापियां जंचवाने के लिए मंडल ने तैयारी शुरू की

बोर्ड परीक्षाओं के बाद कापियां जंचवाने के लिए मंडल ने तैयारी शुरू की

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:20 March 2018 5:39 PM GMT
Share Post

जगदलपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़))। आगामी 26 मार्च को चल रही बोर्ड परीक्षाओं के अंतिम चरण के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उत्तर पुस्तिकाओं के जंचवाने के लिये तैयारी शुरू कर दी है और उक्त दिनांक को एडुसेट के माध्यम से मूल्यांकन के बाद अंकों की पविष्टी से लेकर पूरे सिस्टम की जानकारी केन्दाध्यक्षों को देने की तैयारी कर दी है।

बोर्ड ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि एक मूल्यांकनकर्ता एक दिन में 40 से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं कर पायेंगें। वहीं केन्दाध्यक्ष 26 मार्च को पशिक्षण लेने के बाद अपने केन्दों पर पुस्तिकाओं को चेक करने वाली शिक्षकों को टेनिंग देकर पशिक्षित करेंगें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सूत्रों ने बताया कि मूल्यांकन केन्दों में बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का जांचने का कार्य किया जायेगा।
आगामी 3 अपैल से पदेश भर के 29 मूल्यांकन केन्दों पर मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा। जिन विषयों में शिक्षकों की निपुणता है वही विषय उन शिक्षकें को जांचने के लिये उत्तरपुस्तिकाएं दी जायेगी। इस पकार उत्तरपुस्तिकाओं की ठीक पकार से मूल्यांकन के लिये मंडल ने अपनी तैयारी कर ली है। इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा ही संबंधित विषय की कापियां जांची जायेंगी, अन्य विषयों के शिक्षकों से नहीं। इसके लिये यदि कोई शिकायत बोर्ड के पास मूल्यांकन के बारे में पहुचती है तो उस केन्द के केन्दाध्यक्ष को संबंधित शिक्षक के साथ जिम्मेदार माना जायेगा। शिकायतों का निराकरण भी त्वरित गति से किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं की उत्तरपुस्तिकाआंs के लिए मूल्यांकन के लिए पूरा अपैल माह का समय रहेगा।

Share it
Top