Home » छत्तीसगढ़ » उज्जवला योजना महिलाओं के लिए वरदानः लखनलाल देवांगन

उज्जवला योजना महिलाओं के लिए वरदानः लखनलाल देवांगन

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 May 2018 2:43 PM GMT
Share Post

कोरबा (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को धुएं में खाना बनाने की मजबूरी थी। ऐसे में इन महिलाओं के लिए उज्जवला योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत केन्द सरकार द्वारा महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेण्डर का वितरण किया जा रहा है। उक्प बातें संसदीय सचिव ने महिलाओं को गैस चूल्हा वितरण के दौरान कही।

बालको क्षेत्र के लालघाट में पधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 129 महिला हितग्राहियों को संसदीय सचिव ने निःशुल्क गैस चूल्हे का वितरण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए श्री देवांगन ने कहा कि गरीब महिलाओं के लिए पधानमंत्री उज्जवला योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा महिलाओं को धुएं से मुक्पि दिलाने का पयास किया जा रहा है। पूर्व में महिलाएं सिगड़ी के धुएं में खाना बनाने में मजबूर थीं जिससे उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस योजना के तहत उन्हें इन परेशानियों से निजात दिलाया जा रहा है। जिले में एक लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाया जा चुका है। कार्यकम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारीलाल अग्रवाल ने कहा कि खाना बनाने में महिलाओं को धुएं से होने वाली परेशानी को सरकार ने समझा है। धुएं से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत पभाव पड़ रहा था। इससे उन्हें निजात दिलाने के लिए पधानमंत्री उज्जवला योजना लागू की गई है। कार्यकम को निगम के पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने भी संबोधित किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सरकार द्वारा महिला हितग्राहियों को निःशुल्क गैस चूल्हे का वितरण किया जा रहा है। इससे उन्हें न सिर्प धुएं से मुक्पि मिलेगी, बल्कि कई बीमारियों से भी निजात मिलेगी। इसके अलावा उन्हें खाना पकाने में भी सुविधा होगी। वार्ड पार्षद हितानंद अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए केन्द व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पधानमंत्री उज्जवला योजना की तारीफ करते हुए इसे महिलाओं के लिए अत्यंत उपयोगी व कल्याणकारी बताया।

Share it
Top