Home » छत्तीसगढ़ » गृहमंत्री पैकरा ने दिया जैविक खेती अपनाने व पौधरोपण करने पर जोर

गृहमंत्री पैकरा ने दिया जैविक खेती अपनाने व पौधरोपण करने पर जोर

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:14 May 2018 2:44 PM GMT
Share Post

धमतरी (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। पदेश के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा ने आज शाम धमतरी विकासखण्ड के सांसद आदर्श ग्राम रावां में हाई स्कूल बाउण्ड्री वॉल निर्माण तथा नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए जैविक खेती अपनाने, पौधरोपण करने और स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया। भूमिपूजन कार्यत्रढम में पूर्व विधायक श्री इंदर चोपड़ा और राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी किरण मौजूद थीं।

गृहमंत्री श्री पैकरा ने रावां के डबरीपारा चौक में आज शाम आयोजित भूमिपूजन कार्यत्रढम में पांच लाख रूपए की अनुमानित लागत वाले हाई स्कूल बाउण्ड्री वॉल निर्माण और लगभग 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाली नाली के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में पिछले 15 सालों से पदेश का चहुंओर विकास हो रहा है। पदेश के कोने-कोने में बसने वाले गांव, गरीब और किसान तक योजनाएं पहुंच रही हैं। उन्होंने 12 मई से शुरू हुई विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि पदेश के मुखिया बस्तर से सरगुजा तक पहुंचकर शासन के द्वारा आमजनता के लिए लागू की गई योजनाओं के त्रिढयान्वयन का पीड बैक लेकर ग्रामीणों का हालचाल जानने निकले हैं। समाज में हर वर्ग के लोगों के लिए पदेश सरकार ने योजनाएं संचालित की हैं जिसका पत्यक्ष लाभ लोगों को मिल रहा है। श्री पैकरा ने आगे कहा कि लगातार जंगल समाप्त हो रहे हैं जिसके चलते हर साल पर्यावरण असंतुलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस पर सरकार के साथ-साथ लोगों को भी चिंता और चिंतन करने की जरूरत है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपने खेत की मेड़ों पर हर साल कम से कम 100 पौधे लगाने और उन्हें सुरक्षित रखने का आव्हान किया। इसके अलावा लगातार रासायनिक खादों के पयोग से न सिर्प जमीन बंजर व उसर होती जा रही हैं, बल्कि गम्भीर और असाध्य बीमारियें से लोग ग्रसित हो रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को इसके भयानक दुष्परिणामों को बचाने और स्वस्थ जीवन देने के लिए जैविक खेती तथा पसल चत्रढ परिवर्तन अपनाने की अपील उपस्थित ग्रामीणों से की। केबिनेट मंत्री श्री पैकरा ने आगे कहा कि पधानमंत्री उज्ज्वला योजना और पधानमंत्री आवास योजना से निचले तबके के ग्रामीणों को मान-सम्मान मिला है।

Share it
Top