Home » छत्तीसगढ़ » अनुकंपा नियुक्ति के पकरणों के पुनः परीक्षण के लिए बैठक

अनुकंपा नियुक्ति के पकरणों के पुनः परीक्षण के लिए बैठक

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 May 2018 2:36 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस के तृतीय तल सभा कक्ष में नगर निगम की सामान्य पशासन एवं विधि विधायी विभाग की विभागीय सलाहकार समिति की आवश्यक बैठक महापौर पमोद दुबे की अध्यक्षता एवं सामान्य पशासन एवं विधि विधायी विभाग अध्यक्ष समीर अख्तर की विशेष उपस्थिति, अपर आयुक्प सामान्य पशासन विभाग सुसौम्या चौरसिया, उपायुक्प सामान्य पशासन केडी चंदाकर, अधीक्षक सामान्य पशासन की कृपाराम साहू की उपस्थिति में हुई।

विभागीय सलाहकार समिति की बैठक में महापौर दुबे को अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम रायपुर में अनुकंपा नियुक्पि के पकरणों में पूर्व में 2 परवरी 2018 को अनुकंपा नियुक्पि के पकरणों को शासन को पेषित किया गया था। जिस पर दिनांक 23 अपैल 2018 को शासन से भेजे गये पत्र के अनुसार अनुकंपा नियुक्पि हेतु पेषित सभी पकरणों को मूलतः वापस कर पुनः परीक्षण कर भेजे जाने के निर्देश पाप्त हुए है। अनुकंपा नियुक्पि के पुनः परीक्षण हेतु परीक्षण समिति की बैठक 16 मई 2018 को बुलाई गई है। वहीं लिपिकीय एवं राजस्व संवर्ग के कर्मचारियों की कम्प्यूटर डिप्लोमा अहर्ता को षिथिल किये जाने के संबंध में शासन को मार्ग दर्षन हेतु पत्र पेषित किया गया है।
अधिकारियों ने बैठक में महापौर दुबे को बताया कि नगरीय निकाय षिक्षको की डीपीसी की बैठक पूर्व में दिनांक 9 मई 2018 को रखी गई थी किंतु अध्यक्ष एवं जिला षिक्षा अधिकारी के उपस्थित न होने के कारण बैठक का पुनः आयोजन दिनांक 16 मई 2018 को किया गया है। नगर निगम रायपुर के स्कूलों में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दावा-आपत्ति 11 मई 2018 तक मंगाई गई है। अब वरिष्ठता सूची का अंतिम पकाषन किया जाकर डीपीसी की बैठक की कार्यवाही की जायेगी।
अधिकारियों ने आगे बैठक में महापौर को बताया कि व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा संविदा से भरे जाने वाले 4 पदो सहायक लेखाधिकारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं कार्य सहायक पद पर भर्ती हेतु स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं सहायक लेखाधिकारी के पदो का रोस्टर तैयार कर विगत 28 अपैल 2018 को नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया शेष 2 पदो सहायक राजस्व निरीक्षक एवं कार्य सहायक पदो का रोस्टर तैयार करके पकाशन शीघ्र करने की कार्यवाही की जायेगी।

Share it
Top