Home » छत्तीसगढ़ » अश्वनी नगर में बृजमोहन ने किया डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

अश्वनी नगर में बृजमोहन ने किया डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:16 May 2018 2:37 PM GMT
Share Post

रायपुर, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। रायपुर दक्षिण विधायक एवं छत्तीसगढ़ पदेश के कृषि-सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड के अश्वनी नगर व लाखे नगर में विकासकार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने 45 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया तथा लगभग 1 करोड़ की राशि बनने वाले सीसी रोड,नाली निर्माण का भूमि पूजन किया तथा विभिन्न भवनों के संधारण कार्यों की शुरुआत की। इस दौरान जिम में अन्य सुविधाओं के लिए 5-5 लाख रुपये पदान करने अपनी स्वीकृति दी। इस अवसर पर उपस्थित वार्ड के नागरिकों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर हम कार्य करते है। आपको अच्छी सड़क मिले, नालियां बेहतर हो, पेयजल की पर्याप्त सुविधा हो यह दायित्व नगर निगम और पार्षदों के माध्यम से हम पूरा कर रहे है। इसके अलावा भी बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिम की सुविधा भी सभी वार्डों में की गई है। जनता जैसा काम चाहती है वैसा ही काम हम करते है। जन भावनाओं का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। संनिर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष मोहन एंटी,आरडीए उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर,निगम सभापति पपुल्ल विश्वकर्मा,जोन अध्यक्ष मीनल चौबे,निगम आयुक्प रजत बंसल,भाजयुमों महामंत्री संजुनारायन सिंह,पशांत वास्तव, पार्षद यादराम साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष बिहारीलाल साहू,राकेश सिंह रामकिंकर सिंह, महेश शर्मा,हरिवल्लभ अग्रवाल, नरेंद देवांगन, मोहन वर्मा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुभदा तंबोली,सुमित शर्मा,अंकुर सिंह,धनेंद बिसेन, गगन थवाईत,सचिन सिंघल, पखर मिश्रा, सुरेन्द राजपूत, यशवंत साहू, लक्ष्मण चौहान, राजकुमार अग्रवाल, अमित शर्मा, केके चौधरी, अनु राकेटे,पायल अंबवानी,माया शर्मा, अनु घाटे, अमिता देवांगन, सरस्वती देवांगन, कुंती पजापति,रत्ना राठौर,मौली सेन आदि उपस्थित थे। ?विकास पर राजनीति नही करते बृजमोहन अग्रवाल?इस शुभारंभ कार्यत्रढम में वार्ड के कांग्रेसी पार्षद गोवर्धन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विकास पर राजनीति नही करते।

Share it
Top