Home » छत्तीसगढ़ » पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि से उपभोक्ताओं का हुआ बुरा हाल

पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि से उपभोक्ताओं का हुआ बुरा हाल

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 Jun 2018 2:56 PM GMT
Share Post

रायपुर, (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में हो रही रिकार्ड तोड़ वृद्धि से जहां महंगाई में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं लोगों के अनुसार रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दामों में भी वृद्धि होने से महंगाई बढ़ रही है। तेल कंपनियों द्वारा बार-बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य बढ़ने का हवाला देकर रोज पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि हो रही है। वहीं तेल कंपनियों को स्वायतता देने के चलते पेंदीय पेट्रोलियम मंत्रालय का नियंत्रण नहीं रह गया है। जिसके कारण आने वाले दिनों पेट्रोल डीजल का मूल्य 100 रू पति लीटर पहुंचने की संभावना है। वर्ष 2018 के पथम पांच महीने में पेट्रोल डीजल के मूल्यों में जिस तरह रिकार्ड तोड़ वृद्धि हुई है ऐसी वृद्धि उपभोक्पाओं के अनुसार पहले कभी नहीं देखी गई। वहीं आर्थिक जानकारों के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा वैट टैक्स में कमी नहीं करने के कारण लोगों को महंगी दरों पर पेट्रोल डीजल खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Share it
Top