Home » छत्तीसगढ़ » छत्तीसगढ़ में उत्साह के साथ चल रही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी

छत्तीसगढ़ में उत्साह के साथ चल रही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Jun 2018 12:52 PM GMT
Share Post

रायपुर, (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी छत्तीसगढ़ में भी उत्साह के साथ चल रही है। आयोजन के लिए हर जिले में पशासन सत्रिढय हो गया है। इस महीने की 21 तारीख को चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के सभी विभागों की भागीदारी से राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों, विकासखण्ड मुख्यालयों, ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकायों के मुख्यालयों तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और जलाशयों के किनारे भी सवेरे 7 बजे से 8 बजे तक सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष के योग दिवस में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के एक करोड़ नागरिकों की भागीदारी का लक्ष्य तय किया है। राज्य सरकार के समाज कल्याण तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव आर. पसन्ना ने इस सिलसिले में सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया है। उन्होंने परिपत्र में लिखा है कि योग दिवस पर योग अभ्यास और पशिक्षण कार्यत्रढम पुरातात्विक स्थलों के पांगण में भी किया जा सकता है। इसके अलावा मिडिल स्कूलों, हाईस्कूलों, हायर सेकेण्डरी स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों तथा तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में भी सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया जाना चाहिए। जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि यह सूची सिर्प उदाहरण के लिए है। सार्वजनिक स्थानों पर आयोजन के लिए कलेक्टर स्वयं के स्तर पर निर्णय ले सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि पत्येक आयोजन स्थल पर पभारी अधिकारी, कर्मचारी और योग पशिक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अशासकीय संस्थाओं और संगठनों द्वारा अगर योग पशिक्षक उपलब्ध कराने की मांग की जाती है, तो उनकी मांग के आधार पर आवश्यक व्यवस्था की जाए। परिपत्र में जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि योग दिवस के आयोजन में शासन के विभिन्न विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें सुचारू आयोजन के लिए दायित्व सौंपा जाए।

Share it
Top