Home » छत्तीसगढ़ » शासन की योजनाओं का लाभ उठाए : संसदीय सचिव

शासन की योजनाओं का लाभ उठाए : संसदीय सचिव

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 Jun 2018 2:04 PM GMT
Share Post

कोरबा (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी में आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 142 आवेदन पाप्त हुए, जिसमें से 113 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शिविर में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री लखन लाल देवांगन ने ग्रामीणों को संबोधित करने के पश्चात हितग्राहियों को पधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन एवं मत्स्य विभाग अंतर्गत मछली पकड़ने जाल एवं आईस बाक्स, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत चेक पदान किया।

शिक्षा विभाग द्वारा नव पवेशित स्कूली छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पुस्तक गणवेश देकर शाला पवेश कराया गया।जनसमस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम स्तर पर शासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु किया जाता है।

Share it
Top