Home » छत्तीसगढ़ » डीजीपी ने पुलिस विभाग द्वारा संचालित होने वाली तीन नागरिक सेवाओं का शुभारंभ किया

डीजीपी ने पुलिस विभाग द्वारा संचालित होने वाली तीन नागरिक सेवाओं का शुभारंभ किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 Jun 2018 2:05 PM GMT
Share Post

रायपुर, (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय ने आज नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में पदेश के आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए पुलिस विभाग द्वारा `त्रढाईम एंव त्रिढमिनल टेरेकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम' (सीसीटीएनएस) योजना के अंतर्गत संचालित होने वाली तीन नागरिक सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपाध्याय ने बताया कि राज्य में `त्रढाईम एंव त्रिढमिनल टेरेकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम' योजना सपलतापूर्वक त्रिढयान्वित की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य थानों की कार्य पणाली में संधारित अपराधिक आंकड़ो का डिजीटाइजेशन, आम नागरिकों के बीच पुलिस की विश्वसनीयता को बढ़ाना एवं पकरण के संबंध में संबंधित शिकायतकर्ता को जानकारी उपलब्ध कराना है। इन सुविधाओं के अंतर्गत शिकायतकर्ता के एपआईआर दर्ज होने की सूचना देने के साथ-साथ पकरण की अद्यतन जानकारी जैसे गिरफ्तारी, जप्ति एवं चालान/खात्मा/खारजी की जानकारी एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करायी जावेगी। दूसरी योजना के अंतर्गत न्यायालय से पाप्त सम्मन वारंट की तामीली हेतु गवाहों को न्यायालय में उपस्थित होने की तारीख, पकरण का विवरण एवं संबंधित न्यायालय के नाम की जानकारी एसएमएस (स्रूस्) के माध्यम से भी दी जावेगी। इस संबंध में समस्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किये जा रहे है। इसी पकार सर्वोच्च न्यायायलय के निर्देश के पालन में आम नागरिकों को गिरफ्तार व्यक्पियों की जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु गिरफ्तार मोडयूल तैयार कराया गया है जिसके माध्यम से गिरफ्तार व्यक्पियों की जानकारी आम नागरिक छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट के लिंक पर पाप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्प पुलिस महानिदेशक योजना पबंध एवं तकनीकी सेवाएं आर के विज, संजय पिल्ले, अशोक जुनेजा, सहित पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top