Home » छत्तीसगढ़ » जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा मे अग्रगमन, कोरबा के 14 छात्रों ने हासिल की सफलता

जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा मे अग्रगमन, कोरबा के 14 छात्रों ने हासिल की सफलता

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:2 May 2019 3:39 PM GMT
Share Post

कोरबा (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। जिले में कक्षा बाहरवीं के बाद प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के उच्च तकनीकी संस्थाओं में प्रवेश हेतु कोचिंग संस्थान की अनुपलब्धता के कारण जिला प्रशासन कोरबा द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास के माध्यम से शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बी.पी.एल.छात्र-छात्राओं हेतु सत् &2016-17 में अग्रगमनः अध्ययन सह विशेष कोचिंग संस्थान का संचालन प्रारंभ किया गया हैं। अग्रगमन में कक्षा 10वीं में 70 प्रतिशत् से अधिक अंक प्राप्त गणित एवं विज्ञान संकाय लेकर कक्षा 11 वीं पढ़ने वाले शासकीय स्कूलों के बच्चों से आवेदन प्राप्त कर प्रवेश पत्र परीक्षा के माध्यम से कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं 50-50 कुल 100 बच्चों को नियमित कक्षा अध्यापन के साथ-साथ जेईई एवं एनईईटी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष कोचिंग दी जाती है। अग्रगमन पूर्णतः निशुल्क एवं आवासीय संस्था हैं, जहॉं कोचिंग संस्था द्वारा बच्चों को कोचिंग दिया जाता है।एन.टी.ए.द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जेईई मेन्स परीक्षा 2019 में अग्रगमन (गणित संकाय) के कुल 27 विद्यार्थीयों में से 14 विद्यार्थी- राहुल मार्बल, तुषार सिंह कंवर, शिवम सूर्यवंशी, कुमारी आशा सूर्यवंशी, मनोरमा वस्त्रकार, चंद्रभवन सिंह कंवर, कीर्ति कुमार राठौर, गजेन्द्र कुमार मरावी, कुमारी ईशिता सिंह तंवर, वर्षा नागदेव, गुलशन कुमार कंवर, कमल सिंह उईके, शबीशंकर कंवर, कुमारी शिल्पा कंवर ने जेईई एडवांस के लिए च्ढालीपाई किये हैं। जिसमें से अनुसूचित जनजाति वर्ग के आठ, अनुसूचित जाति के चार एवं गरीबी रेखा से नीचे दो बच्चें शामिल है। इन सभी बच्चों का एनआईटी में प्रवेश निश्चित हैं तथा आगामी माह में आयोजित जेईई एडवांस परीक्षा के बाद आईआईटी में भी प्रवेश की प्रबल संभावना हैं। अग्रगमन के ये सभी छात्र-छात्राऐं कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् है तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। अग्रगमन के छात्रों की सपलता पर कलेक्टर कोरबा श्रीमती किरण कौशल ने बधाई देते हुए उन्हें चाय पर आमंत्रित किया हैं। श्री इन्दजीत सिंह चन्द्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा जो अग्रगमन के नोडल अधिकारी भी है, ने जेईई मेन्स में सपल छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें जेईई एडवांस एवं कक्षा 12 वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु अग्रिम शुभकामनाऍं दी हैं।

Share it
Top