Home » छत्तीसगढ़ » रोजगार सृजन के लिए 16 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

रोजगार सृजन के लिए 16 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Jun 2018 11:40 AM GMT
Share Post

महासमुंद, (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। पधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम तथा सशक्प महिला ग्रामीण रोजगार योजना के तहत जिले के मूल निवासी एवं पात्र उद्यमियों से 16 जुलाई 2018 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। ग्रामोद्योग के सहायक संचालक ने बताया इस योजना के लिए आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति पमाण पत्र, निवास पमाण पत्र, जनसंख्या तथा अनापत्ति पमाण पत्र, परियोजना पतिवेदन, भूमि डायवर्सन संबंधी अभिलेख, खनिज विभाग, बिजली विभाग तथा पर्यावरण विभाग की अनुमति संबंधी दस्तावेज (आवश्यक हो तो), शैक्षणिक योग्यता, अनुभव पमाण पत्र, कोटेशन, शपथ पत्र आदि पस्तुत करना आवश्यक है। अपूर्ण आवेदन तथा निर्धारित तिथि के पश्चात पाप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का आवेदन वेबसाईट पर ऑनलाईन किया जाएगा। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम तथा सशक्प महिला ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यकम योजना के तहत अधिक जानकारी तथा आवेदन जिला पंचायत महासमुंद के सहायक संचालक ग्रामोद्योग कायाज़्लय में पस्तुत कर सकते हैं।

Share it
Top