Home » छत्तीसगढ़ » नवीन मुख्यमंत्री पेंशन योजना -2018

नवीन मुख्यमंत्री पेंशन योजना -2018

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 Jun 2018 11:40 AM GMT
Share Post

कोरबा (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा नवीन मुख्यमंत्री पेंशन योजना 2018 की शुरूआत 31 मई 2018 से किया गया है। इस पेंशन योजना अंतर्गत 60 वर्ष या अधिक आयु के वृद्ध, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की विधवा या विवाहोपरांत परित्यक्पा महिलाओं को इस योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना है। इस योजना का लाभ पाप्त करने के लिए सामाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 का सर्वेक्षण सूची के स्वत सम्मिलित सूचकांक अथवा वंचन सूचकांक के कम से कम एक वंचन सूचकांक वाले परिवारों की सूची में नाम होना आवश्यक है। इस पेंशन योजनान्तर्गत पतिमाह 350 रूपये मासिक पेंशन पदाय किया जायेगा। जिन हितग्राहियों को जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों से पेंशन मिल रहा है ऐसे हितग्राहियों को इस पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए उपसंचालक श्रीमती एस.एस.मैथ्यू मो.नं. 9893457769, परीवीक्षा अधिकारी मुकेश दिवाकर मो.नं. 9907938137 एवं एमआर श्रीमती भुवनेश्वरी तिवार मो.नं.9993117773 से दूरभाष पर जानकारी पाप्त किया जा सकता है।

Share it
Top