Home » छत्तीसगढ़ » स्वच्छता सर्वेक्षण में बिलासपुर ने किया शानदार पदर्शन पूरे देश में आया 22वां रैंक

स्वच्छता सर्वेक्षण में बिलासपुर ने किया शानदार पदर्शन पूरे देश में आया 22वां रैंक

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 Jun 2018 2:04 PM GMT
Share Post

रायपुर, (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम को शानदार पदर्शन के लिए भारत के स्वच्छ शहरों में 22वां स्थान मिला है तथा छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। पधानमंत्री नरेंद मोदी की उपस्थिति में शहरी कार्य आवास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज इंदौर में आयोजित भव्य समारोह में जनवरी-मार्च 2018 के बीच भारत के सभी 4203 शहरों के मध्य कराए गए विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता पतियोगिता - स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के संपूर्ण नतीजे घोषित किए गए जिसमें छत्तीसगढ़ के शहरों ने उत्कृष्ट पदर्शन करते हुए राज्य को शहरी स्वच्छता में अग्रणी बनाकर राज्य का नाम रोशन किया है।

आज घोषित किए गए नतीजों में बिलासपुर नगर निगम ने पूरे देश में 4181 शहरों को पछाड़ते हुए 4203 शहरों में देश में टॉप 25 में जगह बनाते हुए 22वां स्थान पाप्त किया है। बिलासपुर ने यह उपलब्धि देश के 4181 शहरों को पीछे छोड़ते हुए हासिल की है। पदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ शहरों द्वारा किए इस पदर्शन पर हर्ष व्यक्प करते हुए बिलासपुर वासियों को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी है तथा नगरीय पशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि का पूरा श्रेय स्मार्ट सिटी `हमर बिलासपुर` के नागरिकों को देते हुए अपनी शुभकामनाएँ उन्हें पेषित की हैं।

इसे बिलासपुर नगर निगम के लिए स्मार्ट सिटी में चयनित होने के समकक्ष सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है क्योंकि पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में भारत सरकार द्वारा एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले कुल पाँच सौ शहरों का सर्वे किया गया था जिसमें बिलासपुर का पदर्शन औसत रहा था जिसमें बिलासपुर को 179 वीं रैंक पाप्त हुआ था। इस बार पतियोगिता और कठिन थी, क्योंकि इस बार पाँच सौ शहरों के स्थान पर देश के सभी 4203 शहर भाग ले रहे थे।

Share it
Top