Home » छत्तीसगढ़ » तालाब का पानी पीने से 8 मवेशियों की मौत

तालाब का पानी पीने से 8 मवेशियों की मौत

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:6 May 2019 3:18 PM GMT
Share Post

महासमुंद, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। झलप से लगे ग्राम पंचायत पचरी के दाना तालाब का पानी पीने से आठ मवेशियों की मौत हो गई है। तीन दिन पूर्व भी पानी पीने से चार मवेशी की मौत हो चुकी है। मवेशियों के मौत का सिलसिला लगातार जारी है। बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई भी यहां सुध लेने नहीं पहुंचा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। वहीं अपर कलक्टर का कहना है कि जांच कराई जा रही है। रविवार सुबह यहां पानी पीने से करीब 8 मवेशी मृत पाए गए तथा कुछ मवेशी तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने आसपास के पशु चिकित्सकों से उपचार कराया और मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार किया। गांव के दुनेश्वर ने बताया कि सुबह मवेशियों का शव उन्हें तालाब के किनारे मिला। मृत 8 मवेशियों में कुल 4 गाय और 4 बछड़े शामिल हैं। दुनेश्वर ने बताया कि अब तक करीब एक दर्जन से भी अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। इससे पंचायत को भी अवगत कराया जा चुका है बावजूद पंचायत का रवैया इस ओर उदासीन है। इससे मवेशियों की जान जा रही है। ज्ञात हो कि दो-तीन दिन पहले भी यहां 4 मवेशी मृत पाए गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक मवेशियों के मरने की वजह तालाब का पानी जहरीला होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार कच्ची शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में उपयोगी किए जाने वाले यूरिया और महुआ को तालाब किनारे फेंका जा रहा है जिससे तालाब का पानी जहरीला हो रहा है जिसे पीकर मवेशी मर रहे हैं। बताया जाता है कि आसपास के क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाई जाती है। जिसका अवशेष फेंक दिया जाता है जिससे तालाब प्रदूषित हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार कच्ची शराब बनाने को लेकर प्रशासन तक बात पहुंचाई गई, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

Share it
Top