Home » छत्तीसगढ़ » कोरबा के किक बाक्सरों ने जीता 9 स्वर्ण, 7 रजत, 5 कांस्य पदक

कोरबा के किक बाक्सरों ने जीता 9 स्वर्ण, 7 रजत, 5 कांस्य पदक

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Jun 2018 12:51 PM GMT
Share Post

कोरबा (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। भारतीय किक बाक्सिंग संघ (वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन) के मार्गदर्शन में हिमांचल पदेश किक बाक्सिंग एसोसिएसन के तत्वाधान में राष्ट्रीय कैडेट एवं जुनियर किक बाक्सिंग पतियोगिता का आयोजन 10 से 13 जून तक

शुलीनी युनिवर्सिटी सोलन में किया गया।

किक बाक्सिंग एसोसिएसन ऑप छत्तीसगढ़ के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्प पतियोगिता में देश भर के 22 राज्यों के कुल 1000 खिलाड़ियों एवं 200 ऑफिशियल ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में विभीन्न जिलों कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग एवं धमतरी के 35 खिलाड़ी एवं 5 आफिशियल ने फेडरेशन के नियमानुसार विभिन्न वजन वर्गों में अलग अलग इवेंट में हिस्सा लिया।

कोरबा जिले के छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किक बाक्ंिसग एकेडमी से कैडेट बालिका वर्ग में कु. आरना बुधिया, कु. मनु शर्मा, कु. सृष्टि मिश्रा, कु वर्षा सोनी, कु भावना डनसेना, कु. जितीका शर्मा, कु. मेहा गोस्वामी, कैडेट बालक वर्ग में अद्वैत बुधिया, निकुंज अग्रवाल, हिमांशु यादव ने पदक जीते। जुनियर बालिका वर्ग में कु. कोमेश्वरी साहू, कु. नोमिशा पटेल, कु. अजीता शर्मा व जुनियर बालक वर्ग में नमन मरावी, अलौकिक तिग्गा, मयंक डडसेना को पदक पाप्त हुआ। टीम कोच अजीत शर्मा, कु.आरती सिंह, मैनेजर श्रीमती रोशनी सेन, कुलपीत सिंह अजमानी ने राज्य की टीम का पतिनिधित्व किया।

एसोसिएसन के पदाधिकारी एवं छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किक बाक्सिंग एकेडमी की संचालक श्रीमती पीती तारकेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों व खेल पेमियों एवं परिजनों ने बधाई दी है।

Share it
Top