Home » छत्तीसगढ़ » 159 गांव बिजली पहुंचने से गांव हुए रोशन

159 गांव बिजली पहुंचने से गांव हुए रोशन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 Jun 2018 2:05 PM GMT
Share Post

जगदलपुर, (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। विद्युत कंपनी द्वारा बस्तर जिले के लगभग 159 गांवों को विद्युतिकृत घोषित किया गया। इसके लिए क्षेत्र के सरपंचों को विद्युतिकृत का पमाण पत्र भी दिया गया है। इसके लिए कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों अन्य गांवों को विद्युतिकृत करने का काम किया जा रहा है। सरपंचों की गवाही के बीच इन गांवों को रोशन घोषित किया गया है। विभाग अपने दावे को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सूत्रों से पाप्त जानकारी के अनुसार केन्द सरकार द्वारा सौभाग्य योजना में विद्युत कंपनी ने हर घर को रोशन करने में जुटा हुआ है। इसके तहत कंपनी के कार्यपालन अभियंता क्षेत्र के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता कर्मियों के साथ गांव.गांव में जुटे हुए हैं। इसमें जिले में लगभग 555 गांवों को पूर्ण विद्युतिकृत करने के लिए कार्य कर रहे हैं। जिले के 555 में से 159 गांवों के हर घर को रोशन कर दिया है। ऐसे गांव जिस पंचायत में आते हैं उन पंचायतों के सरपंचों को कंपनी द्वारा गांव को पूर्ण विद्युतिकृत घोषित करने का पमाण पत्र दिया गया।

इस दौरान पंचायत के पतिनिधि एवं ग्राम के ग्रामीण शामिल हो रहे हैं।

सितम्बर तक 555 गांव होंगे पूर्ण विद्युतिकृत

विद्युत वितरण कंपनी जगदलपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता पीएन सिंह ने इस संबंध में बताया कि आगामी सितम्बर तक 555 गांव पूर्ण विद्युतिकृत घोषित हो जाएंगे। इसके लिए एईए जेई एवं कर्मचारी जुटे हुए हैं। इधर इस बात को लेकर अमले पर सरकार का दबाव है कि तीन माह में किसी भी तरह सभी गांव को रोशन करना है। इसकी घोषण सीएम ने खुद बस्तर में विकास यात्रा के दौरान की है।

Share it
Top