Home » छत्तीसगढ़ » 2 करोड़ 9 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन

2 करोड़ 9 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 Jun 2018 2:58 PM GMT
Share Post

कोरबा (छत्तीसगढ़, ब्यूरो)। संसदीय सचिवलखन लाल देवांगन ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 9 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। सांसद डॉ बंशीलाल महतो के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक की विशिष्ट अतिथि में अध्यक्षता कर 1 करोड़ 34 लाख के विकास कार्यों का भी भूमि पूजन किया। संसदीय सचिव ने कहा कि कटघोरा विधानसभा की आवाज को पधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने से विकास कार्यों की सौगात के साथ करोड़ों की नई स्वीकृति मिली है। स्टॉप डेम के निर्माण से निश्चित ही सैकड़ों किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही पुलिया-निर्माण से एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने एवं आवागमन में सुविधा होगी। कसियाडीह से अदराली सड़क मार्ग बनने से निश्चित ही क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

ग्राम कसियाडीह में पंचायत भवन, पा.शा.भवन सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, सीसी रोड, पुलिया निर्माण, मुक्पिधाम का निर्माण, सब स्टेशन का निर्माण एवं हरदीबाजार से कसियाडीह तक सड़क निर्माण किया गया है। साथ ही सामुदायिक भवन की नई स्वीकृति मिली है। ग्राम पंचायत चोढा में पूर्व में सीसी रोड, पंचायत भवन अहाता निर्माण, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, नहर खुदाई, मंच निर्माण का कार्य किया गया है। संसदीय सचिव ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास भी करती है और योजना भी चलाती है केंद के 158 राज्य के 135 योजनाएं संचालित है। जिसका सीधा सीधा लाभ पत्येक नागरिकों को मिल रहा है।

इस अवसर पर पेम चंद पटेल, दुष्यंत शर्मा, दीपक जायसवाल शत्रुघन करपे, चंदिका पसाद उइके, नवरत्न सिंह राजपूत, नंदलाल पटेल, राधेश्याम पटेल, चंद सिंह मरकाम, तुंगत पटेल, कार्तिक राम सरूते, शोभा सिंह, जगत, छेदीलाल कश्यप, चमरू राम केवट, राजकुमार, भुवन लाल, शिवदयाल, पीला बाबू, राधेश्याम चौहान, समारिन बाई, लक्ष्मी पसाद, चंदिका बाई, सरस्वती बाई, सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share it
Top