Home » छत्तीसगढ़ » 2052 सीट के लिए 3887 आवेदन

2052 सीट के लिए 3887 आवेदन

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 April 2019 3:08 PM GMT
Share Post

महासमुंद, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। आरटीई के तहत 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है। अब तक 2052 सीट के लिए कुल 3887 आवेदन आ चुके हैं। आवेदन भरने वाले पालक अपने बच्चों के लिए अग्रेजी माध्यम के स्कूलों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। हिंदी मीडियम स्कूल में कुल सीट 990 है और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 1049 है।शहर के गुड शेपर्ड स्कूल में मात्र 15 सीट है। यहां 119 आवेदन आए हैं। रिवरडेल स्कूल में 3 सीट है और आवेदन 97 आए हैं। इसी तरह चंद्रोदय स्कूल में 15 सीट पर 105 आवेदन, ह्यूमन प्राइड स्कूल में 30 सीट पर 106 आवेदन, शिशु संस्कार स्कूल में 15 सीट के लिए 73 आवेदन, महर्षि विद्या मंदिर में 12 सीट पर 43 आवेदन आए हैं। देव संस्कृति स्कूल में 11 सीट पर 59 आवेदन आए हैं। अधिकांश स्कूलों में जितनी कुल सीट है, उससे दोगुने, तीन गुने आवेदन आए हैं। ऐसे में अधिकांश पालकों को परेशानी हो सकती है। गौरतलब है कि अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में विद्यार्थी एक महीने का कोर्स पिछड़ सकता है। 2052 सीट पर लगभग 3887 आवेदन आ चुके हैं। इस तरह लगभग दो हजार बच्चों के पालकों को मायूस होना पड़ेगा। इस बार लॉटरी सिस्टम से छात्रों की सूची जारी नहीं की जाएगी। इस बार सॉफ्टवेयर के माध्यम से विद्यार्थियों की लिस्ट जारी होगी। जो ऑनलाइन ही जारी होगी।

Share it
Top