Home » छत्तीसगढ़ » 25 गोल्ड मेडल जीतने वाली भावना को शहीद राजीव पाण्डेय सम्मान

25 गोल्ड मेडल जीतने वाली भावना को शहीद राजीव पाण्डेय सम्मान

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:5 May 2019 3:25 PM GMT
Share Post

कोरबा, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। बॉस्केटबाल और नेटबॉल खेल में रा'य से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का गौरव प्राप्त 25 गोल्ड मेडल जीतने वाली भावना को शहीद राजीव पाण्डेय सम्मान से 8 मई को डीजीपी के हाथों उन्हें नवाजा जाएगा। हरियाणा को पछाड़ने के बाद श्रीलंका में खेलकर लौटी तो रा'य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया व पुलिस में सीधे सब इंस्पेक्टर की भर्ती खेल कोटे से करते हुए जनसेवा का अवसर प्रदान किया है। जानकारी के अनुसार कार्यालय सेनानी प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई के द्वारा पत्र जारी कर पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार 8 मई को एसआई भावना खंडारे सहित पुराना पुलिस मुख्यालय रायपुर विशेष शाखा में निरीक्षक अम्बरीश शर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी व्हालीबाल तथा प्रधान आरक्षक मुरलीधर भारद्वाज पीटीएस राजनांदगांव राष्ट्रीय खिलाड़ी कराते को सम्मानित करने मीटिंग तथा भोजन हेतु प्रातः 10 बजे उपस्थित होने निर्देशित किया गया। 7 मई को संध्या 5 बजे तक इन्हें निर्धारित वेशभूषा ट्रैकशूट में सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी छस बल भिलाई श्रीमती सबा अंजुम के समक्ष उपस्थित होना है।सिटी कोतवाली में पिछले चार माह से पदस्थ श्रीमती भावना खंडारे को पुलिस महानिदेशक के हाथों सम्मानित किए जाने की सूचना पर उच्चाधिकारियों के अलावा कोतवाल सहित समूचे स्टाफ ने अग्रिम बधाई दी है। एसआई भावना ने बताया कि वे नेटबॉल की इंटरनेशनल प्लेयर हैं और 2008-09 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर दिल्ली में आयोजित स्पर्धा में हरियाणा को 82-75 अंक से परास्त किया। इंडिया की आठ टॉप टीमों में उनकी भी टीम शामिल रही। इसके बाद 2009-10 में श्रीलंका के कोलंबो शहर में भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात इसी वर्ष रा'य शासन ने उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने के साथ वर्ष 2 मई 2012 को खेल कोटे से सीधे सब इंस्पेक्टर पद से नवाजा। इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सबा अंजुम को डीएसपी पद पर नियुक्त किया गया। श्रीमती भावना ने बताया कि नेटबॉल व बॉस्केटबाल में उन्होंने अब तक 25 गोल्ड मेडल जीते हैं।

Share it
Top