Home » छत्तीसगढ़ » तेज आंधी से कोरी डेम में नाव पलटी, सवार लापता

तेज आंधी से कोरी डेम में नाव पलटी, सवार लापता

👤 admin5 | Updated on:8 May 2017 11:39 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

बिलासपुर । कल शाम कोरी डेम में नाव में बैठकर पानी में मछली पकडनक्वे के जाल बिछा रहे दो युवक अचानक आंधी तूफान आने से उनकी नाव डेम में पलट गई एक युवक लापता हो गया वहीं दूसरा युवक तैरकर बाहर आ गया। घटना की जानकारी युवक ने मछुआ समिति के लोगों को दिया।

युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोग कोरी डेम पहुंच गए और युवक को खोजने का पयास किये लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आज सुबह जिला पशासन 9 खोताखोर को कोरी डेम युवक को तलाशने के लिए भेजा गया। सुबह से लेकर शाम चार बजे तक गोताखोर डूबे युवक की तलाश में लगे रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। शाम को फिर से अचानक तेज आंधी चलने लगी जिसके चलते गोताखोर डेम से बाहर आ गए। रात होने के कारण युवक की तलाश रोक दिया गया कल सुबह से गोताखोर फिर से डेम के पानी में डूबे युवक की तलाश करेंगे।

कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा से 10 किमी.दूर कोरी डेम, घोंघा जलाशय में मछुवारा समिति द्वारा मछली पालन किय जाता है। समिति के अध्यक्ष सालिगराम केंवट ने कल शाम डेम में जाल बिछाने के लिए दो मछुवारों को नाव से डेम भेजा था। जाल बिछाने के बाद आज सुबह मछली पकडनक्वे के लिए जाना था। कल शाम 4 बजे कोटा फिरंगीपारा के मछुवारे भोलाराम केंवट पिता संतराम केंवट उम्र 22 साल तथा गोवर्धन केंवट पिता शिवकुमार केंवट उम्र 23 साल मछली मारने के लिए जाल बिछाने नाव से डेम में गए थे। अचानक शाम 6 बजे तेज आंधी तूफान आया और नाव पलट गई दोनों युवक डेम में तैरने लगे किसी तरह गोवर्धन केंवट डेम से बाहर आ गया लेकिन भोलाराम केंवट पानी की लहरों में फंस गया और गहरे पानी में डूब गया।

� था।

Share it
Top